अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये दो एलिवेटेड कॉरिडोर 12.75 किलोमीटर लंबे होंगे और इनमें 13 स्टेशन शामिल होंगे. ये चांदनी चौक, बावधन, कोथरुड, खराडी और वाघोली जैसे तेजी से विकसित हो रहे उपनगरों को जोड़ेंगे.
New Delhi: पुणे में मेट्रो के दूसरे चरण का रास्ता साफ हो गया है.बुधवार को पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी. दूसरे चरण में 12.75 किलोमीटर लंबे दो एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं. इसे बनाने में 3,626 करोड़ रुपये की लागत आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत दो कॉरिडोर -वनज से चांदनी चौक और रामवाड़ी से वाघोली को पहले चरण के तहत मौजूदा वनज-रामवाड़ी कॉरिडोर के विस्तार के रूप में मंजूरी दी.
12.75 किलोमीटर लंबे होंगे दो एलिवेटेड कॉरिडोर
ये दो एलिवेटेड कॉरिडोर 12.75 किलोमीटर लंबे होंगे और इनमें 13 स्टेशन शामिल होंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये कारिडोर चांदनी चौक, बावधन, कोथरुड, खराडी और वाघोली जैसे तेजी से विकसित हो रहे उपनगरों को जोड़ेंगे. परियोजना को चार साल के भीतर पूरा करने की योजना है. एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि पुणे हर क्षेत्र में विकास कर रहा है और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास को और गति देने के लिए सरकार ने इसके मेट्रो नेटवर्क के विस्तार को मंजूरी दी है. इससे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों का जीवन आसान होगा.
मेट्रो से शहरी यात्रा होगा सुगम
सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने कहा कि परियोजना की अनुमानित लागत 3,626.24 करोड़ है. मंत्री ने कहा कि ये विस्तार प्रमुख आईटी केंद्रों, वाणिज्यिक क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों और आवासीय क्षेत्रों को सेवा प्रदान करेंगे, जिससे पूरे नेटवर्क में सार्वजनिक परिवहन और सवारियों की हिस्सेदारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि नए कॉरिडोर जिला कोर्ट इंटरचेंज स्टेशन को लाइन-1 (निगडी-काटराज) और लाइन-3 (हिंजेवाड़ी-जिला कोर्ट) के साथ एकीकृत करेंगे, ताकि निर्बाध मल्टीमॉडल शहरी यात्रा सक्षम हो सके.
परियोजना को 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य
दीर्घकालिक गतिशीलता योजना के तहत, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों से इंटरसिटी बस सेवाओं को चांदनी चौक में एकीकृत किया जाएगा, जबकि अहिल्या नगर और छत्रपति संभाजी नगर से वाघोली में जुड़ेंगी, जिससे यात्रियों को पुणे की मेट्रो प्रणाली तक आसानी से पहुंच मिल सकेगी. मंत्री ने कहा कि ये विस्तार पौड़ रोड और नगर रोड जैसे व्यस्त मार्गों को भी कम करने में मदद करेंगे. वैष्णव ने कहा कि यह विस्तार पुणे की आर्थिक क्षमता को उजागर करेगा. परियोजना को चार साल के भीतर पूरा करने की योजना है.
ये भी पढ़ेंः झरिया के रहवासियों को मोदी सरकार की सौगातः मास्टर प्लान को मंजूरी, प्रभावित परिवारों का होगा पुनर्वास