Home Top News माघ मेला होगा और भी शानदार! हाई-टेक कैमरे, कड़ी सुरक्षा और संगम पर खास तैयारियों का संगम

माघ मेला होगा और भी शानदार! हाई-टेक कैमरे, कड़ी सुरक्षा और संगम पर खास तैयारियों का संगम

by Preeti Pal
0 comment
माघ मेला 2025 होगा और भी शानदार! हाई-टेक कैमरे, कड़ी सुरक्षा और संगम पर खास तैयारियों का संगम

Magh Mela in Prayagraj: प्रयागराज का फेमस माघ मेला इस बार कुछ ज्यादा ही खास होने वाली है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

23 November, 2025

Magh Mela in Prayagraj: प्रयागराज का पॉपुलर माघ मेला 2025 इस बार एक नए, हाई-टेक और बहुत ही सिस्टेमैटिक तरीके में आयोजित होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संगम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस बार मेले में ट्रेडिशनल और मॉर्डन तकनीक का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

मजबूत CCTV नेटवर्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा और भीड़ कंट्रोल के लिए इस बार सीसीटीवी नेटवर्क को और मजबूत किया गया है. इसके लिए करीब 400 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) युक्त कैमरे लगाए जाएंगे, जो रियल-टाइम में भीड़ की संख्या, मूवमेंट और किसी भी तरह की इमरजेंसी की पहचान कर सकेंगे. इससे दुर्घटनाओं की रोकथाम और स्वच्छता निगरानी भी और बेहतर ढंग से की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः ना Jaipur, ना Goa और ना ही Kochi , 2026 का सबसे हॉट ट्रैवल स्पॉट बना भारत का ये शहर, जानें कैसे कर सकते हैं ट्रिप

लोगों को मिलेगी पूरी सुविधा

उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए ट्रेफिक प्लान्स भी तैयार की जा रही हैं, ताकि भीड़ के टाइम किसी तरह की अव्यवस्था न हो. संगम पर गंगा पूजन और आरती के बाद सीएम ने तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि, माघ मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर है. इसे सुरक्षित और ठीक तरीके से आयोजित करना सरकार की प्राथमिकता है.

सुरक्षा व्यवस्था

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मेला क्षेत्र में 17 थाने, 42 पुलिस चौकियां और 20 फायर टेंडर तैनात किए जा रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य, परिवहन, साफ-सफाई, पीने का पानी और बिजली जैसी जरूरी सुविधाओं की भी पूरी तैयारी हो रही है, ताकि हर श्रद्धालु को मेले का एक कंफर्टेबल एक्सपीरियंस मिले. कहा जा सकता है कि योगी सरकार माघ मेला-2025 को और सुरक्षित, अट्रैक्टिव बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. इस बार आने वाले श्रद्धालु ट्रेडिशनल-स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस के साथ-साथ एक मॉर्डन और हाई-टेक मेले का भी आनंद उठाएंगे. तैयारियां जोरों पर हैं और प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है ताकि मेले में कदम रखते ही लोगों को एक ग्रेंड और सेव फीलिंग आए.

यह भी पढ़ेंः Jagannath मंदिर के ‘रत्न भंडार’ का फिर खुलेगा राज़, चांदी की सिल्लियों पर भी फैसला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?