Controversial stars of the tech world: टेक इंडस्ट्री में इनोवेशन के साथ-साथ नेतृत्व से नैतिकता की भी उम्मीद की जाती है. लेकिन जब ये नेता अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में विवादों में घिरते हैं, तो उसका असर सिर्फ उन पर नहीं, पूरी कंपनी की साख और भरोसे पर पड़ता है.
Controversial stars of the tech world: टेक्नोलॉजी की दुनिया में सफलता और विवाद अक्सर साथ चलते हैं. हाल ही में न्यूयॉर्क की AI कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन एक वायरल “किस-कैम” वीडियो के चलते चर्चा में आए और अंततः इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन वे अकेले ऐसे सीईओ नहीं हैं जिनका नाम विवादों से जुड़ा हो. एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई और सैम ऑल्टमैन जैसे बड़े नाम भी कई बार ऐसे मामलों में फंसे हैं, जिनका असर सिर्फ उनकी छवि पर नहीं, बल्कि उनकी कंपनियों की साख पर भी पड़ा है. आइए जानते हैं उन टॉप टेक सीईओज़ के बारे में जिनके विवादों ने सुर्खियां बनाईं.
एंडी बायरन और ‘किस-कैम’ कॉन्ट्रोवर्सी

Coldplay के एक लाइव कॉन्सर्ट में एंडी बायरन और उनकी कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट को किस-कैम पर एक साथ देखा गया. वीडियो वायरल होते ही अफवाहें उड़ीं कि दोनों के बीच अफेयर हो सकता है. सोशल मीडिया पर दबाव बढ़ा और कंपनी ने बायरन को छुट्टी पर भेज दिया. कुछ दिनों बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. यह विवाद उनकी पर्सनल लाइफ को पब्लिक स्पेस में खींच लाया और कंपनी की साख पर भी असर पड़ा.
विवादों का दूसरा नाम हैं एलन मस्क

एलन मस्क शायद टेक इंडस्ट्री के सबसे विवादित सीईओ हैं. X (पहले ट्विटर) पर फ्री स्पीच की आड़ में हेट स्पीच को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. उनकी कंपनी XAI पर राजनीतिक एजेंडा चलाने का भी शक जताया गया है. मस्क पर हाल ही में एक महिला क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर से निजी संबंध बनाने के प्रयास का आरोप भी लगा, जिससे उनकी नैतिक छवि को गहरा धक्का पहुंचा. इसके अलावा उन्होंने AI टूल Grok के अनइथिकल यूज़ पर भी आलोचना झेली.
मार्क जुकरबर्ग का डेटा विवाद

फेसबुक से मेटा तक जुकरबर्ग का सफर जितना बड़ा रहा है, उतना ही विवादित भी. Cambridge Analytica स्कैंडल में करोड़ों यूजर्स का डेटा लीक हुआ, जिसका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया गया. Instagram पर किशोरों, खासकर लड़कियों की मानसिक सेहत पर पड़ने वाले प्रभावों पर कई रिपोर्ट्स सामने आईं. वहीं, मेटावर्स में महिलाओं के खिलाफ वर्चुअल हैरेसमेंट के मामलों ने उनकी कंपनी की सुरक्षा नीतियों को कटघरे में खड़ा कर दिया.
सुंदर पिचाई: शांत चेहरा, बड़े सवाल
Google के सीईओ सुंदर पिचाई अक्सर लो-प्रोफाइल रहते हैं, लेकिन विवादों से अछूते नहीं हैं. गूगल की AI लैब में कार्यरत Dr. Timnit Gebru को बाहर निकालना एक बड़ा मुद्दा बना. उन्होंने AI में जेंडर भेदभाव और महिलाओं की भागीदारी को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद कंपनी पर महिला कर्मचारियों की अनदेखी और प्रमोशन में भेदभाव जैसे आरोप भी लगे. पिचाई की शांत छवि के बावजूद ये विवाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं.
सैम ऑल्टमैन और एथिक्स की बहस
:max_bytes(150000):strip_icc()/INV_SamAltman_GettyImages-2153474303-85e8dafc100b40f586c3ef573ee59b00.jpg)
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने जब ChatGPT को लॉन्च किया, तब दुनिया भर में AI को लेकर नई बहस छिड़ गई. ChatGPT पर महिलाओं की भाषा-शैली की नकल और जेंडर बायस जैसे गंभीर आरोप लगे. OpenAI की ट्रांसपैरेंसी पर भी सवाल उठे, जैसे कि मॉडल किन डाटा पर ट्रेन हुआ है, इसे क्यों छुपाया जा रहा है? इन मुद्दों ने AI के नैतिक पक्ष और ऑल्टमैन के नेतृत्व को लेकर वैश्विक बहस को जन्म दिया.
टेक इंडस्ट्री में इनोवेशन के साथ-साथ नेतृत्व से नैतिकता की भी उम्मीद की जाती है. लेकिन जब ये नेता अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में विवादों में घिरते हैं, तो उसका असर सिर्फ उन पर नहीं, पूरी कंपनी की साख और भरोसे पर पड़ता है. एंडी बायरन का हालिया विवाद एक उदाहरण है, लेकिन मस्क, जुकरबर्ग, पिचाई और ऑल्टमैन जैसे दिग्गज भी दिखाते हैं कि टेक्नोलॉजी की ऊंचाई पर पहुंचने के साथ ही जिम्मेदारियों का भार और आलोचनाओं की धार भी तेज हो जाती है.
यह भी पढ़ें: INS संध्यायक पहुंचा मलेशिया, समुद्री सहयोग और ‘Mahasagar’ विजन को देगा नई दिशा