Rahul Gandhi News : महाराष्ट्र में एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी और अब इस मुद्दे को लेकर सियासत का पारा हाई हो गया है. इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं.
Rahul Gandhi News : महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला सरकारी डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली और इससे पहले महिला डॉक्टर ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. अब महिला के सुसाइड से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसी कड़ी में लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महिला सरकारी डॉक्टर की कथित आत्महत्या को संस्थागत हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर की मौत BJP नीत सरकार की अमानवीय और असंवेदनशील प्रकृति को उजागर करती है. बता दें कि सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर की गुरुवार की रात फलटण कस्बे के एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी पाई गईं थी.
आत्महत्या ने सभ्य समाज को झकझोर दिया : राहुल
महिला डॉक्टर अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने ने कई बार उनके साथ दुष्कर्म किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. एक्स हिंदी में लिखे एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि सतारा में दुष्कर्म और उत्पीड़न का सामना करने के बाद डॉक्टर की आत्महत्या एक ऐसी त्रासदी है जो किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देती है. राहुल ने आगे कहा कि एक होनहार डॉक्टर, जो दूसरों के दुखों को दूर करने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट व्यवस्था में अपराधियों की यातना का शिकार हो गई. लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता ने आगे कहा कि जिन लोगों पर जनता को अपराधियों से बचाने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने इस निर्दोष महिला के साथ जघन्य अपराध किया है.
पुलिस सब-इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
रिपोर्टों के मुताबिक, BJP से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार के लिए दबाव डालने की भी कोशिश की. यह सत्ता-संरक्षित आपराधिक विचारधारा का सबसे घिनौना उदाहरण है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह अमानवीय और असंवेदनशील चरित्र को उजागर करती है. साथ ही हम न्याय की इस लड़ाई में उस पीड़ित परिवार के साथ मजूबत खड़े होंगे. भारत की हर बेटी के लिए अब और नहीं, हमें न्याय चाहिए. अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर की कथित आत्महत्या के सिलसिले में पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने बताया कि बदाने ने शनिवार को शाम सतारा के फलटण ग्रामीण पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- ‘पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा’, चुनाव से पहले तेजस्वी का एक और बड़ा ऐलान
