Home Top News हांगकांग में 8 बहुमंजिला इमारतों में लगी भयंकर आग, 44 की मौत, 300 लापता

हांगकांग में 8 बहुमंजिला इमारतों में लगी भयंकर आग, 44 की मौत, 300 लापता

by Live Times
0 comment
Hongkong Fire

Hong Kong Fire: हांगकांग के ताईपो में बुधवार दोपहर को भयंकर आग लग गई. 8 बहुमंजिला इमारतों में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई है और 300 लोग लापता बताए गए हैं.

27 November, 2025

Hong Kong Fire: हांगकांग के ताईपो में बुधवार दोपहर को भयंकर आग लग गई. शहर की 8 बहुमंजिला इमारतों में आग भड़क गई. इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई है और 300 लोग लापता बताए गए हैं. ताई पो डिस्ट्रिक्ट में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की सात ऊंची अपार्टमेंट बिल्डिंग्स में आग फैलने पर सैकड़ों लोगों को निकाला गया. कम से कम 29 और लोग अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने कहा, “पुलिस और फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए पहले ही एक डेडिकेटेड इन्वेस्टिगेशन टीम बना दी है.”

2,000 अपार्टमेंट में एक साथ लगी आग

स्टेट ब्रॉडकास्टर CCTV के मुताबिक, चीनी नेता शी जिनपिंग ने बुधवार को मरने वाले फायरफाइटर के प्रति संवेदना जताई और पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई. उन्होंने कैजुअल्टी और नुकसान को कम करने की कोशिश करने की भी अपील की. हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आठ बिल्डिंग थीं, जिनमें लगभग 2,000 अपार्टमेंट थे और इनमें लगभग 4,800 लोग रहते थे, जिनमें कई बुज़ुर्ग लोग भी शामिल थे. हाउसिंग कॉम्प्लेक्स 1980 के दशक में बना था और हाल ही में इसका बड़ा रेनोवेशन हुआ है.

900 लोगों को टेम्पररी शेल्टर में भेजा

फायर चीफ ने कहा कि मौके पर ज़्यादा तापमान होने की वजह से क्रू के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करना मुश्किल हो गया. यह तुरंत पता नहीं चला कि आग कैसे लगी, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि आग एक बिल्डिंग, 32-मंज़िला टावर के बाहरी मचान से शुरू हुई और बाद में बिल्डिंग के अंदर और फिर आस-पास की बिल्डिंगों में फैल गई. जैसे ही आग तेज़ी से बांस के मचान और बिल्डिंगों के बाहर लगी कंस्ट्रक्शन नेट पर फैली, आग की लपटों और घने धुएं का गुबार उठने लगा. लगभग 900 लोगों को टेम्पररी शेल्टर में ले जाया गया.

अधिकारियों ने कहा कि सैकड़ों फायरफाइटर, पुलिस ऑफिसर और पैरामेडिक्स तैनात किए गए थे. फायरफाइटर्स ने ऊपर से सीढ़ी वाले ट्रकों से तेज़ आग पर पानी डाला. दोपहर में लगी आग को रात होने पर लेवल 5 अलार्म में अपग्रेड कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि फायरफाइटर्स के लिए हालात बहुत मुश्किल बने हुए हैं. बुधवार रात तक कुछ लोग फंसे हुए थे. फायरफाइटर्स ने मौके पर 140 से ज़्यादा फायर ट्रक और 60 से ज़्यादा एम्बुलेंस भेजीं.

सालों बाद लगी ऐसी भयंकर आग

फायर सर्विस के डायरेक्टर एंडी येउंग ने कहा कि मरने वालों में एक 37 साल का फायरफाइटर भी शामिल है. हांगकांग में बिल्डिंग बनाने और रेनोवेशन प्रोजेक्ट्स में बांस की मचान आम बात है, हालांकि सरकार ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह सुरक्षा की वजह से पब्लिक प्रोजेक्ट्स के लिए इसे धीरे-धीरे हटाना शुरू कर देगी. यह आग हांगकांग में सालों में लगी सबसे खतरनाक आग है. नवंबर 1996 में, कॉव्लून की एक कमर्शियल बिल्डिंग में लेवल 5 की आग में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जो लगभग 20 घंटे तक लगी रही.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन पर रूस ने फिर तेज किया हमला, 6 लोगों की मौत; US कर रहा है शांति योजना तैयार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?