WWE News : WWE में Liv Morgan अभी एक हॉलीवुड में मूवी की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं और इसी दौरान उनके फैंस याद कर रहे हैं. साथ ही अब उनकी रिंग में वापसी करने की डेट लीक हो गई है.
WWE News : डब्ल्यूडब्ल्यूई से लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने फिलहाल WWE की दुनिया से ब्रेक लिया हुआ है. वो जापान में एक हॉलीवुड शूटिंग में काफी बिजी हैं और लिव Bad Lieutenant: Tokyo में जल्द सिनेमा हॉल पर दिखाई देंगी. इस मूवी की शूटिंग चल रही है लेकिन लिव मॉर्गन की अब जल्द वापसी हो सकती है और उनकी रिटर्न होने की तारीख भी लीक हो गई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लिव का ब्रेक ज्यादा लंबा नहीं होगा और वह रिंग से ज्यादा दूर भी रहने वाली नहीं हैं. साथ ही वह कुछ हफ्तों बाद ही रिंग में वापसी कर लेंगी.

WWE ने की डेट लीक
शुरुआत में लग रहा था कि लिव मॉर्गन पर जो रिपोर्ट सामने आई थी वो फर्जी भी हो सकती है लेकिन अब कंफर्म होता जा रहा है कि वह रिंग में रिटर्न कर सकती हैं. बात ऐसी है कि WWE ने गलती से लिव मॉर्गन की वापसी को लेकर डेट लीक कर दी है. द मिरेकल किड को असल में Raw के अगले एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है. यह शो ग्रीनविल से 19 मई, 2025 को प्रसारण किया जाएगा. वहीं, लिव मॉर्गन को फैंस काफी मिस कर रहे हैं और उनके पास विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है.

यह भी पढ़ें- ‘अपनी आंखें खुली रखें…’ WWE से रिलीज होने के बाद Jakara Jackson ने दिया बड़ा बयान, भविष्य का बताया प्लान
लिव मॉर्गन की होगी वापसी
फैंस लिव मॉर्गन को इसलिए भी याद कर रहे हैं क्योंकि उनके पास मॉर्गन की गैर-मौजूदगी में राकेल रॉड्रिगेज के पास करने के लिए कुछ दिखाई दे रहा है. हालांकि, अगले एपिसोड में लिव मॉर्गन की रिंग में वापसी हो सकती है और वह राकेल के साथ मिलकर दोबारा टैग टीम डिविजन में डॉमिनेट कर सकती हैं. डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के बीच काफी समय कुछ चीजों को लेकर विवाद चल रहा है. फिन बैलर नहीं चाहते थे कि मिस्टीरियो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरी लाइफ में शामिल किया जाए लेकिन लिव मॉर्गन के कहने पर ऐसा किया गया. लेकिन बाद में इसका सबसे ज्यादा नुकसान फिन को ही हुआ.

यह भी पढ़ें- दुनिया की वह ब्यूटीफुल रेसलर जिन्होंने रिंग के बाहर लोगों का दिल जीता, सोशल मीडिया पर है मिलियन में फॉलोअर्स
चैंपियनशिप दांव पर लगाई
वहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE Backlash 2025 में पेंटा के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप दांव पर लगाने का काम किया. उस फिन बैलर उनकी मदद करने के लिए आए थे लेकिन उनके पक्ष में चीजें आने की वजह से वापस चले गए. इसके बाद एल ग्रांडे ने अमेरिकानो की वजह से मिस्टीरियो ने टाइटल रिटेन रख लिया.

यह भी पढ़ें- Zelina Vega ने किया अपने ड्रीम मैच का खुलासा, रेसलर ने बताया वह किसका चाहती हैं सामना
