Home खेल WWE की दिग्गज ने खोया अपना आपा, मैच खत्म होने के बाद फैन पर किया वार; देखें वायरल वीडियो

WWE की दिग्गज ने खोया अपना आपा, मैच खत्म होने के बाद फैन पर किया वार; देखें वायरल वीडियो

by Sachin Kumar
0 comment
Superstar wrestler Natalya Attacked the fan after the match was over

WWE Viral Video : कुश्ती की दुनिया में ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि किसी रेसलर ने अपने ही फैन पर हाथ उठा दिया हो. इसी बीच एक ऐसी महिला रेसलर ने ऐसा करके दिखाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

WWE Viral Video : डब्ल्यूडब्ल्यूई की दिग्गज रेसलर नटालिया (Natalya) सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. वह रिंग के बाहर भी अपने फैन के साथ रेसलिंग करती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने NWA महिला विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था जहां वह अपने मैच में जीतने और उसके नतीजे के लिए नहीं, बल्कि एक दूसरे कारण के लिए ही चर्चाओं में आ गईं. इस दौरान नटालिया ने रिंग से बाहर आने के बाद एक फैन पर अटैक कर दिया. बता दें कि NWA Crockett Cup 2025 इंवेट में हिस्सा लिया था और इस शो में उनका सामना केंजी पेज से हुआ था. इस दौरान नटालिया को मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- WWE SmackDown के मुकाबले में मचा हल्ला! जायंट स्टार को हराकर चैंपियन ने फिर जीता खिताब

फैन के पास जाकर जड़ा थप्पड़

नटालिया और केंजी पेज के बीच में मुकाबला NWA विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर हो रहा था. लेकिन यहां पर नटालिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऐसा हुआ कि जिसकी उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती थी. नटालिया ने रिंग से अलग हटने के बाद एक फैन को कंफ्रंट किया और उसके बाद फैन पर थप्पड़ जड़ दिया और इस पल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. हालांकि, इसके बाद WWE दिग्गज ने इसके बाद भी फैन पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच सिक्युरिटी ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को यह सब काफी हैरानी वाली घटना लगी. मामला यह है कि रेसलिंग की दुनिया में ऐसा देखा नहीं जाता है कि किसी रेसलर ने अपने फैंस पर हमला करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- कार में ऐसा क्या हुआ कि रोहित ने अपने भाई को डांटा, दिखाई आंखें; फिर हुआ वीडियो वायरल

सिक्युरिटी ने रेसलर को पकड़ा

इसी बीच लोगों का कहना है कि फैन ने जरूर ऐसा कुछ बोला होगा कि उन्हें पसंद नहीं आया और वह अपने गुस्से को नहीं रोक पाईं. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिला था. आप वायरल वीडियो में साफतौर से देख सकते हैं कि फैंस शायद कुछ बोलता है उसके बाद नटालिया हमला कर देती हैं. वह उन्हें एक थप्पड़ जड़ने के बाद ग्रील कूदकर मारने की कोशिश करती हैं, लेकिन इस दौरान वहां खड़ी सिक्युरिटी उन्हें पकड़ लेती है. इस मुकाबले में नटालिया और उनकी पार्टनर को सफलता हासिल नहीं की. आपको बता दें कि बेली और लायरा वैल्किरिया ने यह मैच जीता था. इसके बाद से ही नटालिया ने कोई मैच रिंग में नहीं लड़ा था.

यह भी पढ़ें- WWE SmackDown में Money in the Bank क्वालीफाइंग में हुआ बड़ा फेरबदल, फैमस स्टार ने किया कमाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?