Home खेल रोहित-कोहली के रिटायरमेंट पर ‘गंभीर’ हुए गौतम, अगला ODI वर्ल्ड कप खेलने पर दिया ये अपडेट

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट पर ‘गंभीर’ हुए गौतम, अगला ODI वर्ल्ड कप खेलने पर दिया ये अपडेट

by Live Times
0 comment
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रोहित और कोहली की कमी जाहिर तौर पर ड्रेसिंग रूम में खलेगी लेकिन इससे बाकी प्लेयर्स को भी नया मौका मिलेगा.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रोहित और कोहली की कमी जाहिर तौर पर ड्रेसिंग रूम में खलेगी लेकिन इससे बाकी प्लेयर्स को भी नया मौका मिलेगा.

Gautam Gambhir on Virat-Rohit: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट से दोनों दिग्गजों के संन्यास पर कहा कि रोहित और विराट की गैरमौजूदगी काफी खलेगी. गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित और कोहली की अनअवेलिबिलिटी से निपटना टीम के लिए जाहिर तौर पर एक बड़ा चैलेंज होगा लेकिन उनकी रिटायरमेंट से बाकी प्लेयर्स के लिए आगे आकर रिस्पॉन्सिबिलिटी लेने का भी रास्ता खुला है. मीडिया से बातचीत में गौतम गभीर ने कहा, “मुझे लगता है कि एक प्लेयर के लिए कि वो कब खेलना शुरू करता है और कब उसे अलविदा कहता है, ये पूरी तरह से उसी प्लेयर का डिसीजन होता है. ये डिसीजन काफी पर्सनल होता है. चाहे कोई सेलेक्टर हो, कोच हो या प्लेयर हो सबको ये बताने का अधिकार है कि वो कब खेलेगा और कब खेल से रिटायर हो जाएगा.”

गौतम गंभीर ने कही ये बात

कोच गौतम गंभीर ने कहा, “रोहित-कोहली का न होना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा लेकिन हमें दो सीनियर प्लेयर के बिना ही अगली टेस्ट सीरीज खेलनी होगी और तभी बाकी प्लेयर्स अनुभवी हो सकेंगे. दोनों ही प्लेयर्स के नेतृत्व क्षमता और एक्सपीरियंस को भरना आसान नहीं रहने वाला है. उनके जाने से टीम इंडिया को एक नए टेस्ट कैप्टन की भी जरुरत होगी. ये मुश्किल समय है लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.”

कब होगी टीम अनाउंसमेंट?

‘रोको’ यानी कि रोहित-कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा और शनिवार , 24 मई 2025 को मुंबई में टीम अनाउंसमेंट की जाएगी.

वनडे वर्ल्ड कप पर कही ये बात

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक सवाल के जवाब में कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी में जब पेस बॉलिंग की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं थे तो मुझसे भी यही सवाल पूछा गया था कि अब क्या होगा. उस दौरान मैंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में बाकी प्लेयर्स आगे आएंगे और टीम के लिए परफॉर्म करेंगे.” जब 2027 के ODI वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली के खेलने पर सवाल पूछा गया तो गौतम गंभीर ने कहा कि अभी ये काफी दूर है और इससे पहले हमारा फोकस टी20 वर्ल्ड कप पर है.

ये भी पढ़ें- LSG के खिलाफ गुजरात टाइटंस को क्यों मिली हार? कप्तान शुभमन गिल ने खोला बड़ा राज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?