SPY Thrillers on OTT: अगर आप ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के तीसरे सीज़न तक इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये स्पाई थ्रिलर्स आपकी बोरियत दूर करने के लिए परफेक्ट हैं.
29 August, 2025
SPY Thrillers on OTT: अगर आप भी मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ के जबरा फैन हैं और उसके तीसरे सीज़न का इंतज़ार करते-करते थक चुके हैं, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है. दरअसल, ओटीटी की दुनिया में ऐसी कई दमदार स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ मौजूद हैं, जो आपको उतना ही एंटरटेन करेंगी. RAW एजेंट्स के हाई-ऑक्टेन मिशन से लेकर CIA और FBI के खतरनाक ऑपरेशंस तक, ये शोज़ हर फ्रेम में दिल की धड़कनें तेज़ कर देंगे. भरपूर एक्शन, दिमाग घुमा देने वाले ट्विस्ट और इमोशनल टच के साथ ये सीरीज़ आपके वीकेंड और एंटरटेनिंग बना देंगी.

स्पेशल ऑप्स
के.के. मेनन स्टारर ‘स्पेशल ऑप्स’ की कहानी है हिम्मत सिंह की, जो एक एक्सपीरियंस्ड RAW ऑफिसर हैं. वो पांच अंडरकवर एजेंट्स का नेटवर्क बनाते हैं ताकि आतंकवादी मास्टरमाइंड हाफ़िज़ अली को पकड़ा जा सके, जो 2001 संसद हमले के साथ-साथ कई और वारदातों में शामिल रहा है. वहीं, सीज़न 2 में साइबर अटैक और एजेंसी के अंदर छिपे गद्दारों का सच सामने आता है. आप इसे कभी भी जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

मुखबिर: द स्टोरी ऑफ अ स्पाई
ZEE5 की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मुखबिरः द स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ मलय कृष्ण धर के नोवल मिशन टू पाकिस्तान पर बेस्ड है. ये सीरीज़ साल 1965 के भारत-पाक युद्ध के टाइम एक भारतीय अंडरकवर एजेंट की कहानी दिखाती है. दुश्मन की ज़मीन पर जाकर इंटेलिजेंस इकट्ठा करना कितना मुश्किल, मुखबिर इसे शानदार तरीके से प्रेजेंट करती है.
यह भी पढ़ेंःDinesh Vijan और Rajkummar Rao फिर होंगे साथ, Wamiqa Gabbi बनीं इस अपकमिंग बायोपिक की हीरोइन

द नाइट एजेंट
‘द नाइट एजेंट’ पीटर सदरलैंड नाम के FBI एजेंट की कहानी, जो अंडरकवर स्पाइज़ के लिए चलने वाली इमरजेंसी लाइन मॉनिटर करता है. एक रात उसे एक घबराई हुई लड़की रोस लार्किन का कॉल आता है और इसके बाद उसकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. आप इस हॉलीवुड सीरीज को कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन की ये हाई-स्टेक्स थ्रिलर ‘सिटाडेल’ आपको ग्लोबल स्पाई नेटवर्क में ले जाएगी. कहानी है नादिया सिन्ह और मेसन केन की, जिनकी यादें मिटा दी जाती हैं. 8 साल बाद दोनों फिर से स्पाई वर्ल्ड में लौटते हैं, एक नई प्रोब्लम को रोकने के लिए. ये सीरीज अमेजन प्राइम विडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

फौदा
स्पाई थ्रिलर की दुनिया में कुछ सीरीज़ ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ जाती हैं. Netflix की ‘फौदा’ भी उन्हीं में से एक है. ये इज़रायली सीरीज़ न सिर्फ़ सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है, बल्कि इसमें आपको ऐसा एक्शन दिखेगा, जिसे देखकर आप अपनी सीट से हिलना भूल जाएंगे. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan की फिल्म ‘जोश’ में ऐश्वर्या नहीं, ये एक्ट्रेस होतीं उनकी बहन! जानिए मूवी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
