Home मनोरंजन TV के चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की दर्दनाक मौत, आग ने बुझा दी मासूम ज़िंदगियां

TV के चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की दर्दनाक मौत, आग ने बुझा दी मासूम ज़िंदगियां

by Preeti Pal
0 comment
TV के चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की दर्दनाक मौत, आग ने बुझा दी मासूम ज़िंदगियां

Veer Sharma and his Brother Die: टीवी शो ‘श्रीमद् रामायण’ में पुष्कल का रोल करने वाले बाल कलाकार वीर और उनके भाई शौर्य की आग लगने से मौत हो गई.

29 September, 2025

Veer Sharma and his Brother Die: राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. 8 साल के टीवी चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा का निधन हो गया है. वीर को लोग सोनी सब (Sony SAB) के शो ‘श्रीमद् रामायण’ में छोटे पुष्कल के रोल से पहचानते थे. दरअसल, वीर और उनके 16 साल के बड़े भाई शौर्य शर्मा की रविवार सुबह मौत हो गई. ये हादसा घर में आग लगने की वजह से हुआ, जिसमें दोनों भाइयों का दम घुट गया.

घर पर नहीं थे मां-बाप

पुलिस ने बताया कि ये घटना रविवार सुबह करीब 2 बजे की है. वीर और शौर्य उस समय घर में अकेले थे. उनके पिता जितेंद्र शर्मा, जो एक कोचिंग सेंटर में टीच हैं, एक भजन संध्या में शामिल होने के लिए गए थे. उनकी मां और टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा मुंबई में शूटिंग कर रही थीं. शहर की एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. आग ड्रॉइंग रूम तक ही रही, लेकिन धुएं ने पूरे घर को घेर लिया. इसी धुएं से सोते हुए बच्चों का दम घुट गया.

यह भी पढ़ेंःAyushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की Thamma का ट्रेलर रहा फीका, पर Shraddha Kapoor ने लूट ली महफिल

पड़ोसियों ने दिखाई हिम्मत

अनंतपुरा थाने के दीपश्री अपार्टमेंट की चौथी मंज़िल पर बने इस फ्लैट से धुआं उठता देख पड़ोसी दौड़े. उन्होंने दरवाज़ा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पड़ोसियों ने ही बिल्डिंग में रखे फायर एक्सटिंग्विशर्स से आग बुझाई. ऐसे में किसी फायर टेंडर को बुलाने की नौबत नहीं आई. जब मां रीता शर्मा कोटा पहुंचीं, तो उन्हें बच्चों की बॉडी सौंप दी गई. इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

दान की आंखें

परिवार ने भी हिम्मत दिखाते हुए एक बड़ा फैसला लिया और बच्चों की आंखें दान कर दीं. पुलिस ने मामले में BNSS एक्ट की धारा 194 के तहत FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. वहीं, कोटा में हुआ ये हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए इमोशनल कर देने वाली ट्रेजेडी है. मासूम वीर, जिन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता था, अब सिर्फ उनकी यादों में रह गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Bollywood तक गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा, स्टार्स ने कुछ यूं मनाया Asia Cup कप की जीत का जश्न

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?