Shahrukh Khan Name Tower in Dubai: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग विदेश में भी काफी तगड़ी है. अब तो दुबई में उनके नाम का टावर भी बन रहा है.
17 November, 2025
Shahrukh Khan Name Tower in Dubai: दुबई और शाहरुख खान का रिश्ता हमेशा से खास रहा है. हालांकि, इस बार दुबई ने शाहरुख के लिए अपना प्यार कुछ अलग अंदाज़ में दिखाया है. दरअसल, शहर ने इस बॉन्ड को और भी यादगार बना दिया है. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को दुबई में एक कमर्शियल टावर डेडिकेट किया गया है, जिसका नाम है ‘शाहरुख़्ज़’. अब ये खबर जैसे ही सामने आई, फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई. टावर के एंट्रेंस पर शाहरुख का उनके सिग्नेचर पोज़ के साथ स्टैच्यू भी लगाया जाएगा, जो इसे एक आइकॉनिक लैंडमार्क बना देगा.

शाहरुख का पोस्ट
हाल ही में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक लंबा और इमोशनल नोट लिखकर इसके बारे में फैन्स को बताया. उन्होंने लिखा कि, दुबई हमेशा से उनके दिल के बेहद करीब रहा है और वहां अपने नाम का एक ऐसा निशान देखना उनके दिल को छू गया है. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ये बहुत ही विनम्र और दिल को छू लेने वाला है कि दुबई में एक लैंडमार्क मेरे नाम पर होगा और हमेशा शहर का हिस्सा बना रहेगा. दुबई मेरे लिए हमेशा खास रहा है. ये एक ऐसा शहर जो सपनों और उन्हें सच होने का जश्न मनाता है.
यह भी पढ़ेंःअधूरी मोहब्बत की दास्तान! Dilip Kumar और Kamini Kaushal का वो प्यार, जो ज़माने से गया हार
कब होगा तैयार?
डेन्यूब प्रॉपर्टीज इस कमर्शियल टावर को तैयार कर रही है. उम्मीद है कि उनका ये प्रोजेक्ट साल 2029 तक पूरा हो जाएगा. शाहरुख खान ने इस प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए ये कहा कि, ‘शाहरुख़्ज़’ इस बात का प्रतीक है कि भरोसा और मेहनत इंसान को कितनी दूर तक ले जा सकते हैं. वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं और डेन्यूब प्रॉपर्टीज की टीम का धन्यवाद करते हैं. वहीं, दुबई में बनने वाले इस टावर की अनाउंसमेंट ने न सिर्फ दुबई में बल्कि दुनिया भर के फैन्स में शाहरुख खान के लिए सेलिब्रेशन का माहौल बना दिया है. ये सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं, बल्कि एक ऐसे सुपरस्टार का सम्मान है जिसका असर बॉर्डर से पार है.
टावर की खासियत
ये पहली बार है जब किसी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को ऑफिशियली किसी एक्टर के नाम से ब्रांड किया गया है. इसके अलावा टावर की वेल्यू लगभग 4,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये टावर शेख जायद रोड पर बनेगा और इसे 55 मंज़िला कमर्शियल प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया जाएगा जिसमें 40 से ज़्यादा फेसिलिटी होंगी.

अपकमिंग मूवी
जहां तक शाहरुख खान की फिल्मों की बात है, तो इस समय वो अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘किंग’ की तैयारी में हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने 2023 में शाहरुख के साथ ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी. ‘किंग’ को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. साल 2026 में रिलीज़ होने वाली किंग में दीपिका पादुकोण और सुहाना खान भी लीड रोल में दिखाई देंगी.
