Mumbai Police Summons Orry: बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ के साथ अक्सर नज़र आने वाले ओरी मुश्किल में फंसते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में उन्हें मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. आप भी जानें पूरा मामला.
20 November, 2025
Mumbai Police Summons Orry: सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल और पॉप-कल्चर प्रेज़ेंस के लिए मशहूर ओरहान अवात्रमणी, यानी ओरी, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका मुंबई में ट्रैविस स्कॉट के धमाकेदार कॉन्सर्ट में शामिल होना. वहीं दूसरी तरफ उन्हें मुंबई पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स सेल का समन भी मिल चुका है. दरअसल, 19 नवंबर की रात माहालक्ष्मी रेसकोर्स में एक शो बॉलीवुड और फैशन सर्किट के लिए एक बड़ा अट्रैक्शन रहा. भीड़ के बीच यहां ओरी को काफी एन्जॉय करते हुए देखा गया.

हाई एनर्जी मूड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ओरी को ट्रैविस स्कॉट के नए गानों पर झूमते, गाते और कैमरे के लिए पोज़ देते देखा गया. एक क्लिप में वो अपने दोस्त से कहते नजर आए कि वो उनके चेहरे पर लाइट डालें, ताकि वीडियो अच्छा बने. खैर, हमेशा की तरह उनका एटीट्यूड और स्टाइल सोशल मीडिया पर लाइमलाइट ले गया. कॉन्सर्ट की चमक-दमक के बीच ये बात और भी ज्यादा हाइलाइट हुई कि ओरी को एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. ये समन ड्रग डीलर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के बाद आया. शेख के दाऊद इब्राहिम गैंग से भी संबंध बताए जा रहे हैं. उसने दावा किया कि उसने दुबई और मुंबई में कई हाई-प्रोफाइल पार्टियों का आयोजन किया था.
बड़े नामों का खुलासा
शेख के मुताबिक, इन पार्टियों में कई बड़े नाम शामिल हुए थे जिनमें नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, फिल्म मेकर अब्बास-मस्तान, रैपर लोका, ओरी और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी शामिल हैं. इसके बाद ही ANC ने ओरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
कौन हैं ओरी?
ओरहान अवात्रमाणी, जिन्हें आमतौर पर ओरी के नाम से जाना जाता है. वो मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल सोशलाइट, लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर और पॉप-कल्चर फिगर हैं. उनका नाम अक्सर बॉलीवुड के इनर सर्किट में दिख जाता है, चाहे वो पार्टियां हों, ब्रांड इवेंट्स हों या स्टार-किड्स के साथ तस्वीरें. सुहाना खान, जान्हवी कपूर, निसा देवगन, सारा अली खान से लेकर कई इंटरनेशनल स्टार्स तक के साथ उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. खैर, समन को लेकर ओरी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ेंःMaddock का धमाका! अगले 5 सालों में आ रही हैं 7 नई हॉरर-कॉमेडी फिल्में, मेकर्स ने किया बड़े यूनिवर्स का एलान
