Stranger Things 5: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का फाइनल सीजन रिलीज हो चुका है. ऐसे में फिनाले देखने से पहले आप भी इसकी दुनिया के बारे में जान लें.
27 November, 2025
Stranger Thing 5: एक टाइम था जब स्ट्रेंजर थिंग्स सिर्फ एक छोटे शहर की सस्पेंस से भरी कहानी लगती थी. फिर 9 साल बीतते-बीतते ये नेटफ्लिक्स की पहचान बन गई. थ्रिल, नॉस्टैल्जिया, साइंस-फिक्शन, दोस्ती और डर का ऐसा मिक्स कि दुनिया भर के ऑडियन्स इस शो के दीवाने हो गए. अब इस वेब सीरीज़ का आखिरी चैप्टर आ रहा है. लेकिन उससे पहले थोड़ा रीकैप तो बनता ही है. दरअसल, डफ़र ब्रदर्स की इस हिट सीरीज ने मिल्ली बॉबी ब्राउन, डेविड हार्बर, फिन वुल्फहार्ड जैसे एक्टर्स को ग्लोबल स्टार बना दिया है. इसने केट बुश और डंजन्स एंड ड्रैगन्स को भी फिर से पॉप कल्चर में ला खड़ा किया. ऐसे में 5वें और लास्ट सीजन से पहले कहानी कहां पहुंची है, ये भी जान लीजिए.

सीजन 1
पहले सीज़न की कहानी 1983 के हॉकिंस शहर में सेट है. यहां एक सीक्रेट लैब में हो रहे सुपरनैचुरल एक्सपेरिमेंट्स के बीच गलती से एक दूसरी दुनिया का रास्ता खुल जाता है, जिसे अपसाइड डाउन कहते हैं. इसी बीच विल बायर्स नाम का बच्चा गायब हो जाता है. जैसे-जैसे उसकी मां जॉयस और पुलिस चीफ हॉप्पर उसे ढूंढते हैं, विल के दोस्त और उनकी नई साथी इलेवन भी मिशन पर लग जाते हैं. एक तरफ डेमोगॉर्गन का खतरा, दूसरी तरफ सरकारी एजेंसियों का पीछा. अंत में इलेवन राक्षस को खत्म कर देती है, लेकिन खुद भी गायब हो जाती है.

सीजन 2
विल बच तो जाता है, लेकिन उसके अंदर अब भी अपसाइड डाउन का डर हैं. इस बार खतरा बड़ा है और वो है माइंड फ्लेयर. हॉकिंस में डेमोडॉग्स का आतंक फैलता है और विल फिर से उनकी पकड़ में आ जाता है. लंबी लड़ाई के बाद गेट बंद हो जाता है और हॉप्पर इलेवन को कानूनी रूप से गोद ले लेता है. हालांकि, माइंड फ्लेयर अभी भी ज़िंदा है.

सीजन 3
1985 में कहानी नई दिशा लेती है. शहर के नीचे सोवियत बेस बना है, जो अपसाइड डाउन का गेट फिर से खोलने की कोशिश कर रहा है. वहीं, माइंड फ्लेयर इस बार मैक्स के भाई बिली को अपना ज़िंदा हथियार बना लेता है. मॉल में हुई फाइनल फाइट में बिली अपनी जान देकर सबको बचाता है. गेट बंद होता है और सबको लगता है कि हॉप्पर की मौत हो गई. लेकिन रूस में बंद नॉट द अमेरिकन कैदी कौन है? ये एक बड़ा सस्पेंस है.

सीजन 4
नए शहर में जिंदगी शुरू करने की कोशिश करती 11 अपनी शक्तियां खो चुकी है. दूसरी तरफ हॉकिंस में एक नए विलेन वेक्ना की एंट्री होती है, जो बच्चों को मारते हुए नए पोर्टल खोल रहा है. आखिर में पता चलता है कि वेक्ना असल में हेनरी क्रील है जो डॉ. ब्रेनर का पहला सब्जेक्ट 001 है. यानी उसमें भी 11 की तरह की पावर हैं. लंबी लड़ाई के बाद भी वेक्ना पूरी तरह नहीं मरता. मैक्स मौत से लौट तो आती है, लेकिन कोमा में चली जाती है. शहर में तबाही मचती है और अपसाइड डाउन धीरे-धीरे हॉकिंस में घुसने लगता है.

सीजन 5
कहानी अब 1987 में पहुंच चुकी है. वेक्ना लौट चुका है और उसकी ताकत पहले से भी ज्यादा है. शहर क्वारंटीन में है, आर्मी इलेवन को ढूंढ रही है. बाकी गैंग आखिरी लड़ाई के लिए फिर साथ आ रहा है. ऐसे में लास्ट सीजन बहुत खास होने वाला है. सीजन 5 एक साथ नहीं, बल्कि 2 पार्ट्स में रिलीज़ होगा. पहला पार्ट 27 नवंबर से और बाकी एपिसोड 25 और 31 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः वीरू नहीं ये आइकॉनिक किरदार निभाना चाहते थे Dharmendra, हेमा मालिनी ने बदल दी पूरी कहानी
