Ranveer Singh Apologises: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ-साथ ‘कांतारा’ के सीन को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. बात इतनी बढ़ी कि एक्टर को माफी तक मांगनी पड़ी.
02 December, 2025
Ranveer Singh Apologises: IFFI 2024 की क्लोज़िंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह का एक छोटा सा मस्तीभरा मूमेंट अब बड़ी खबर बन चुका है. दरअसल, हुआ यूं कि रणवीर ने स्टेज पर फिल्म ‘कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर-1’ के एक फेमस सीन की नकल कर दी. ये वही सीन था जिसमें हीरो अपनी जीभ बाहर निकालता है. उस वक्त तो ऑडियन्स ने इसे मज़ाक में लिया, लेकिन सोशल मीडिया ने इसे पल भर में बड़ा मुद्दा बना दिया.

क्या था पूरा मामला?
28 नवंबर को गोवा में हुए 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की क्लोजिंग नाइट पर रणवीर सिंह ने स्टेज पर आते ही सुपरहिट फिल्म कांतारा के फेमस सीन की मिमिक्री कर दी. उनका मानना था कि वो सिर्फ ऋषभ शेट्टी की बेहतरीन एक्टिंग को सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन वीडियो वायरल होते ही कई लोग इसे इन्सल्ट मान बैठे. इसके बाद सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की ट्रोलिंग शुरू हो गई.
यह भी पढ़ेंःRashmika Mandanna की Thamma से Troll 2 तक, देखें OTT पर इस हफ्ते क्या आया है नया
रणवीर की माफी
सोमवार की रात से बढ़ते विवाद को देखते हुए, रणवीर सिंह ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखकर शेयर किया. धुरंधर स्टार ने लिखा कि, उनका मकसद किसी की भी धार्मिक, सांस्कृतिक या व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. वो सिर्फ ऋषभ शेट्टी की शानदार परफॉर्मेंस को सलाम करना चाहते थे. रणवीर ने माफी मांगते हुए लिखा- अगर मेरी किसी हरकत से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं.
कांतारा का जलवा
ऋषभ शेट्टी स्टारर और उनके डायरेक्शन में बनी ‘कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर-1’ इसी साल अक्टूबर के महीने मं रिलीज हुई थी. ये साल 2022 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म “कांतारा” का प्रीक्वल है जिसमें भगवान, ट्रेडिशन, जंगल और लोककथाओं का अनोखा कॉम्बिनेशन है. इस फिल्म में जिस सीन की रणवीर सिंह ने नकल की, वो फैन्स का सबसे फेवरेट और इमोशनल मूमेंट है. यही वजह है कि इस सीन को लेकर लोग थोड़े ज्यादा सेंसिटिव हैं.

अब आगे क्या?
कंट्रोवर्सी चाहे कुछ भी हो, लेकिन रणवीर सिंह अपने काम को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करते. इन दिनों वो अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज़ के लिए तैयार हैं, जो इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस एक्शन-ड्रामा को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन एक्टर्स लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः Samantha और Raj Nidimoru ने की Secret Wedding , जानें कौन हैं राज जिनकी दुल्हनियां बनीं साउथ एक्ट्रेस
