Home राज्यGoa गोवा में ZP चुनाव से पहले AAP का गठबंधन पर हमला, कहा- कांग्रेस के कारण नहीं बनी जवाबदेही

गोवा में ZP चुनाव से पहले AAP का गठबंधन पर हमला, कहा- कांग्रेस के कारण नहीं बनी जवाबदेही

by Sachin Kumar
0 comment

AAP News : आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा में जिला पंचायत चुनाव को अकेले लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया.

AAP News : गोवा में आगामी जिला पंचायत चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दी है और इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना चुनावी समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है. राज्य में 20 दिसंबर होने वाले जिला पंचायत चुनाव (ZP) से पहले गोवा में एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियां कांग्रेस की तरफ से निर्देश नहीं मिलने की वजह से काम नहीं कर रही है. मीडिया से बात करते हुए AAP की गोवा यूनिट के अध्यक्ष अमित पालेकर (Amit Palekar) ने कहा कि पार्टी जानबूझकर गठबंधन से दूर रही है क्योंकि वह बिना तैयारी वाले लोगों के साथ हिस्सा नहीं बनना चाहती है.

गठबंधन का नहीं आया ऑफशियल स्टेटमेंट

जिला पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) और रिवोल्यूशनरी (RGP) समेत गोवा की विपक्षी पार्टियों ने 20 दिसंबर को होने वाले जिला पंयाचत चुनाव से पहले एक विपक्षी गठबंधन बनाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अभी तक इनकी तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. इसी बीच अमित पालेकर ने बताया कि गठबंधन पर कोई फॉर्मल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, जबकि राज्य में ZP चुनाव सिर्फ 14 दिन दूर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने कोई जवाब नहीं दिया है, वोटिंग का दिन पास आने पर भी अपने सभी कैंडिडेट अनाउंस करने से मना कर दिया है. कांग्रेस की वजह से गठबंधन काम नहीं कर रहा है.

गोवा में AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान

गोवा में जिला पंचायत में 50 सीटें हैं जिसमें से कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में कुछ ही उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. वहीं, AAP ने बताया कि GFP और RGP ने साउथ गोवा के शिरोडा में एक-दूसरे के खिलाफ ही उम्मीदवार ही खड़े कर दिए हैं. पालेकर ने कहा कि RGP ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें शिरोडा में भी अपने उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है. गोवा AAP यूनिट के प्रमुख ने कहा कि यही वजह है कि इस अनरियलिस्टिक गठबंधन का AAP हिस्सा नहीं बनना चाहती है और यह बिना तैयारियों के ही मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करने के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में ईमानदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. AAP ने बताया कि हम कुछ ऐसे चुनावी क्षेत्रों में ऐसे स्वतंत्र प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे, जहां पर हम अपने उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं. यहां पर हमारा सीधा मकसद है कि बीजेपी को किसी तरह से चुनाव हराना है.

यह भी पढ़ें- DK शिवकुमार ने दिल्ली दौरे को लेकर दी सफाई, कांग्रेस के बड़े नेताओं से किया मिलने से मना; जानें मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?