Best K Drama of 2025: अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, आज हम आपके लिए 2025 के बेस्ट के-ड्रामा और बेस्ट कैरेक्टर्स की लिस्ट लाए हैं.
30 December, 2025
Best K Drama of 2025: साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और अगर आप भी के-ड्रामा के शौकीन हैं, तो आप जानते होंगे कि ये साल एंटरटेनमेंट के मामले में कितना शानदार रहा है. अब तक आपने कई कोरियन ड्रामा देखे होंगे, लेकिन इस साल जो परफॉरमेंस देखने को मिलीं, उन्होंने वाकई दिल जीत लिया. कुछ किरदारों ने हमें हंसाया, कुछ ने खूब रुलाया, तो कुछ से हमें फिर से प्यार हो गया. ऐसे में आज 2025 के उन बेहतरीन किरदारों और एक्टर्स पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इस साल तहलका मचा दिया.

टाइफून फैमिली
इस साल की सबसे पॉपुलर परफॉरमेंस रही ली जुनहो की. ‘टाइफून फैमिली’ में ‘कांग ताइपोंग’ के लीड रोल में उन्होंने जान फूंक दी. उनकी एक्टिंग इस शो की जान थी, जिसने इसे ग्लोबल लेवल पर फेमस बना दिया.

वीक हीरो क्लास 2
पार्क जी हून ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक आइडल नहीं, बल्कि एक बेहतरीन एक्टर हैं. ‘येओन सियुन’ के कैरेक्टर में उन्होंने अपनी आंखों से बहुत कुछ कह दिया. इस सीरीज में चोई मिन यंग और ली जुन यंग ने भी उनका जबरदस्त साथ निभाया है.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar के रहमान डकैत से Sholay के गब्बर सिंह तक

गुड बॉय
पार्क बो गम ने इस साल दो अलग-अलग शेड्स में खुद को पेश किया. ‘वेन लाइफ गिव्स यू टेंगेरिन्स’ में उनका शांत अंदाज काफी ज्यादा पसंद किया गया. वहीं, लेकिन ‘गुड बॉय’ में उनके कॉमिक-एक्शन अवतार ने भी सबको चौंका दिया. वो एक तरफ मासूम दिखते हैं तो दूसरी तरफ अकेले ही गुंडों की छुट्टी कर देते हैं.

बियॉन्ड द बार
कोर्ट रूम ड्रामा पर बेस्ड इस शो में ली जिन वूक और चैयेओन की जोड़ी ने हर किसी को अपना फैन बना दिया. जहां जिन वूक की सीरियस एक्टिंग ने लोगों को इम्प्रेस किया, वहीं चैयेओन की गजब की एनर्जी ने शो में ताजगी भर दी. इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी कमाल थी कि फैंस दोनों के बीच लव अफेयर की आस तक लगा बैठे थे.

बोन एपेटाइट
शुरुआत में लोग ली चाई मिन को एक बुरे राजा के रोल में देखने को लेकर कन्फ्यूज़ थे, लेकिन उन्होंने अपनी इंटेंस एक्टिंग से सबको गलत साबित कर दिया. वहीं योना ने अपने रॉम-कॉम अंदाज़ में फैंटेसी का ऐसा तड़का लगाया कि उनके कुकिंग स्किल्स और चाई मिन के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फैंस को हर हफ्ते शो देखने पर मजबूर कर दिया.

वेन लाइफ गिव्स यू टेंगेरिन्स
आईयू ने इस ड्रामा में डबल रोल निभाकर सबका दिल जीत लिया. एक तरफ वो सोसाइटी की बेड़ियों को तोड़ती के स्ट्रॉन्ग रोल में दिखीं, तो दूसरी तरफ एक मिडिल क्लास फैमिली की बड़ी बेटी ‘यांग गम्योंग’ के स्ट्रगल को भी अच्छी तरह से दिखाया. उनकी एक्टिंग ने ऑडियन्स को इतना रुलाया कि टिशू बॉक्स भी कम पड़ गए. खास बात ये रही कि उन्होंने तीन अलग-अलग एक्टर्स यानी पार्क बो गम, ली जुन यंग और किम सेओन हो के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री शेयर की.
यह भी पढ़ेंः New Year होगा और भी धमाकेदार, Netlix पर आ रही हैं 5 नई फिल्में और वेब सीरीज़
