Karnataka Rain: IMD ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक में 20 जुलाई के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है.
19 July, 2024
Karnataka Rain: कर्नाटक के पश्चिमी घाट में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों को कहीं भी आने जाने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. कई जगहों पर भूस्खलन के खतरे को देखते हुए मुख्य रास्तों पर भारी वाहनों को रोक दिया गया है.
कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य और पास के उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव की वजह से अगले तीन दिन तक कर्नाटक के कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक में 20 जुलाई के भी लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी भी जारी कर दी है. कर्नाटक स्टेट नैचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर का कहना है कि अगर ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो अगले तीन दिनों में कावेरी नदी पर बना बांध खतरे के निशान तक पहुंच सकता है. हारंगी और काबिनी बांध पहले ही खतरे के निशान तक पहुंच गया है.
त्रावती नदी खतरे के निशान को कर चुका पार
बता दें कि मंगलुरु और उसके आसपास के इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. उप्पिनंगडी में नेत्रावती नदी का स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. ऐसे में नदी पर बने दोनों बाधों के गेट को खोल दिया गया है. बुधवार रात को ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. लगातार भारी बारिश के कारण कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. मंगलुरु से बेंगलुरु जाने के लिए अब सिर्फ चर्माडी घाट ही एकमात्र रास्ता बचा है. अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे रास्तों का प्रयोग न करें जहां भूस्खलन का खतरा है.
यह भी पढ़ें : पर्यावरण से जुड़ी जानकारी, Hindi News, पर्यावरण की खबरें, Climate and Nature Updates
