Panchayat 4 Khushboo Glamorous Photos: पंचायत वेब सीरीज में खुशबू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति साहू की ग्लैमरस तस्वीरें देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन.
03 July, 2025
Panchayat 4 Khushboo Glamorous Photos: अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन आ चुका है. इस सीरीज का हर किरदार लोगों के दिलों में घर कर चुका है. इन्हीं में से एक है विकास की बीवी खुशबू का कैरेक्टर. सीरीज में सीधी सादी हाउसवाइफ का रोल करने वालीं तृप्ति साहू रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं.

नॉटेड शर्ट लुक
तृप्ति साहू का वाइट नॉटेड शर्ट लुक काफी ट्रेंडी और एलीगेंट लग रहा है. उनका ये लुक कमाल का बैलेंस है मॉडर्न और सिंपल एलिगेंस का. क्लासिक वाइट शर्ट को फ्रंट नॉट स्टाइल में स्टाइल कर उन्होंने इसे एक बोल्ड ट्विस्ट दिया है.

प्रिंटेड ड्रेस
तृप्ति साहू का समर लुक काफी शानदार है. उन्होंने प्रिंटेड स्लिट ड्रेस को स्लिंग हैंडबैग, मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ स्टाइल किया. आप भी गर्मी में इस तरह की ड्रेस जरूर पहने.
यह भी पढ़ेंःखरीदकर लाएं कॉटन का कपड़ा और सिलवा लें ये 6 फैंसी सूट, कम दाम में ही मिल जाएगा डिजाइनर लुक

ब्लैक ड्रेस
पंचायत की खुशबू इस ब्लैक स्ट्रेपी ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस बोल्ड ड्रेस को तृप्ति साहू ने खुले बाल, मैचिंग हील्स, ओपन हेयर और गोल्डन वॉच के साथ स्टाइल किया.

फॉर्मल लुक
ब्लैक कलर का फॉर्मल वियर ऑफिस मीटिंग के लिए परफेक्ट है. यहां पंचायत फेम एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर और गोल्ड स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपने लुक में चार चांद लगाए.

कैजुअल लुक
तृप्ति साहू का ये लुक ब्रंच डेट से लेकर फ्रेंड्स आउटिंग तक के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. आप भी रिप्ड जींस के साथ ट्यूब टॉप स्टाइल करके इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं. तृप्ति की तरह मिनिमल जूलरी पहनना ना भूलें.
यह भी पढ़ेंः फैशन में आएगा ट्विस्ट, जब ब्लाउज़ होगा साड़ी से अलग; आप भी देखें कॉन्ट्रास्ट का कमाल