PM Modi: पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करती है. अब ‘एनिमल’ स्टार रणबीर कपूर भी पीएम के फैन हो गए हैं.
29 July, 2024
PM Modi: पूरी दुनिया PM Modi के चार्म के बारे में जानती है. यही वजह है कि दुनियाभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ होती है. अब ‘एनिमल’ स्टार उर्फ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी PM के फैन बन गए हैं. दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने PM Modi की तारीफ की. एक्टर ने कहा कि जिस तरह से मोदी जी चलकर आते हैं, उस वक्त उनके मैग्नेटिक चार्म को हर कोई महसूस करता है.
निखिल कामथ से बातचीत
‘एनिमल’ स्टार रणबीर कपूर ने ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (Zerodha Co-Founder Nikhil Kamath) के साथ उनके ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ पॉडकास्ट पर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान रणबीर ने साल 2019 में प्रधानमंत्री के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया. उस वक्त आलिया भट्ट, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह के अलावा कई और एक्टर्स ने भी PM Modi से मुलाकात की थी.
रणबीर और PM Modi की पहली मुलाकात
रणबीर कपूर ने बताया कि हम उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं, हम देखते हैं कि वह कैसे बात करते हैं. वह एक महान वक्ता हैं, लेकिन मुझे वह पल याद है जब हम बैठे थे और PM Modi अंदर आए. उनका एक अलग ही चार्म है. रणबीर ने बताया कि उस वक्त पीएम ने हर किसी से कुछ पर्सनल बातें कीं. उस वक्त मेरे पिता (ऋषि कपूर) का इलाज चल रहा था. PM Modi ने मुझसे पूछा, ‘इलाज कैसा चल रहा है?’
क्या रणबीर रखेंगे राजनीति में कदम ?
रणबीर कपूर ने कहा कि उनके पास राजनेता बनने का हुनर नहीं है. मैं फिल्में डायरेक्ट करना चाहता हूं और एक्टिंग करते हुए ही मरना चाहता हूं. एक्टर ने आगे कहा यह कहना आसान है कि आप राजनीति या किसी अन्य पेशे में शामिल हो सकते हैं. मेरा मानना है कि हर चीज के लिए कौशल की आवश्यकता होती है और राजनीति का कौशल मुझमें नहीं है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
