Dhaka IVAC Closed: बांग्लादेशी नेताओं के भड़काऊ बयानों के बाद भारत ने ढाका में इंडियन वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर बंद कर दिया है.
18 December, 2025
Dhaka IVAC Closed: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार के अंदर कानून व्यवस्था की हालत खस्ता हो चुकी है. बांग्लादेश के कट्टरपंथी लोग न सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए खतरा है, बल्कि अब वे भारतीय संस्थाओं के लिए भी खतरा बन गए हैं. बांग्लादेशी नेताओं के भड़काऊ बयानों के बाद, इंडियन वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर (IVAC) को बांग्लादेश की राजधानी ढाका मे खतरा था. मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए में इंडियन वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर ने बुधवार को अपना ऑफिस बंद कर दिया है.
रीशेड्यूल किए जाएंगे अपॉइंटमेंट
IVAC राजधानी में सभी भारतीय वीज़ा सेवाओं के लिए मुख्य, इंटीग्रेटेड सेंटर है. IVAC ने एक बयान में कहा, “मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए, हम आपको बताना चाहते हैं कि IVAC JFP ढाका आज दोपहर 2 बजे बंद रहेगा.” IVAC ने कहा कि बुधवार को सबमिशन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट वाले सभी आवेदकों को बाद की तारीख के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा.
विदेश मंत्रालय ने जताई थी चिंता
इससे पहले नई दिल्ली में, विदेश मंत्रालय (MEA) ने बांग्लादेश के राजदूत रियाज़ हामिदुल्लाह को बुलाया और ढाका में भारतीय सेटंर के आसपास असुरक्षा की स्थिति पैदा करने की योजना बना रहे कुछ चरमपंथी तत्वों पर अपनी कड़ी चिंता जताई. मंत्रालय ने कहा, “हम अंतरिम सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह अपने राजनयिक दायित्वों के अनुसार बांग्लादेश में मिशनों और पोस्ट की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.” मंत्रालय ने कहा कि राजदूत को बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल के बारे में भारत की कड़ी चिंताओं से अवगत कराया गया. भारत के चिंता जताने के बाद यूनुस सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके बाद भारत ने अपने वीजा सेटंर बंद करने का फैसला लिया.
बांग्लादेशी नेता ने दी धमकी
दरअसल, बांग्लादेश के नेशनल सिटजन पार्टी के नेता हसनत अब्दुल्लाह ने भारत को धमकी दी थी. एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारत ने बांग्लादेश को अस्थिर किया तो बदले की आग सीमाओं के पार फैलेगी. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वे भारत के सेवन सिस्टर (उत्तर-पूर्वी राज्यों) को अलग कर देंगे और भारत में अलगाववादियों को बसाने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने ट्रैवल पर भी लगाया बैन, अब 39 देशों के नागिरक नहीं जा सकेंगे अमेरिका
