Krystle D’souza Designer Lehenga: आज हम आपके लिए टीवी की मशहूर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के ऐसे एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिन्हें आप भाई हो या दोस्त हर किसी की शादी में पहनकर बेहद हसीन दिखेंगी.
19 November, 2024
Krystle D’souza Designer Lehenga: महिलाएं हमेशा सजने-संवरने का शौक रखती हैं. फिर चाहे घर पर कोई फंक्शन हो या त्योहार, वह अपने आउटफिट्स को लेकर हमेशा कन्फ्यूजन में रहती हैं. महिलाएं हमेशा सबसे खूबसूरत दिखने की चाह रखती हैं इसलिए बेस्ट आउटफिट की तलाश में रहती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो आउटफिट को लेकर हमेशा कन्फ्यूज रहती हैं तो आज हम आपके लिए टीवी की मशहूर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के ऐसे एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिन्हें आप भाई हो या दोस्त हर किसी की शादी में पहनकर बेहद हसीन दिखेंगी.
पेस्टल लहंगा
क्रिस्टल ग्रे शेड के इस नेट लहंगा सेट में हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. इस फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स चोली, पर्ल चोकर और मैचिंग मांगटीका के साथ पहना. भाई की शादी में अगर आप खूबसूरती का तड़का लगाना चाहती हैं तो क्रिस्टल का यह आउटफिट बेस्ट है.
ब्लू लहंगा
साटन के इस ब्लू लहंगा सेट में क्रिस्टल ने बेहद शानदार तरीके से कैरी किया है. इस प्रिंटेड लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप नेक चोली, मैचिंग दुपट्टे, खूबसूरत पर्ल चोकर और स्टड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया. भाई की शादी के लिए अगर आप सेसी लुक अचीव करना चाहती हैं तो क्रिस्टल के इस लहंगे से आइडिया ले सकती हैं.
पिंक लंहगा
क्रिस्टल साटन के इस बेबी पिंक लहंगा सेट में बेहद गॉर्जियल नजर आ रही हैं. सेक्विन बॉर्डर वाले इस सिंपल लहंगे को उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली मैचिंग चोली और नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया. भाई की शादी के लिए अगर आप सिंपल और एलिगेंट आउटफिट की तलाश में हैं तो क्रिस्टल के इस लहंगे से इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
ग्रीन लहंगा
क्रिस्टल इस ग्रीन-सिल्वर लहंगा सेट में हर बार की तरह कमाल की दिख रही हैं. मिरर वर्क बॉर्डर वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग कॉर्सेट स्टाइल चोली और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया. भाई की शादी में अगर आप क्रिस्टल जैसे इस लहंगे को पहनकर आप हर किसी के फेवरेट बन जाएंगी .
यह भी पढ़ें: Sara Tendulkar की खूबसूरती के आगे फीकी लगती है हर बॉलीवुड हसीना, देखिए उनकी दिल लुभाने वाली तस्वीरें
यह भी पढ़ें: जानिये कौन है वह खूबसूरत लड़की, जिसने इंडिया गेट पर तौलिये में डांस करके मचा दिया तहलका ?