Latest Gold Jhumka Designs: आज हम आपके लिए सोने के झुमके के खूबसूरत और नए डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के झुमके आपके चेहरे की रौनक बढ़ा देंगे.
15 February, 2025
Latest Gold Jhumka Designs: सोने के झुमके हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं. नई नवेली दुल्हन हो या फिर 70 साल की दादी, हर किसी की पहली पसंद सोने के झुमके ही होते हैं. हैवी डिजाइन के ये झुमके साड़ी, सूट और लहंगे के साथ बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं. कह सकते हैं कि झुमके की परफेक्ट जोड़ी किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए सोने के झुमके के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.

ट्रेडिशनल झुमका
वैसे तो इन दिनों मार्केट में कई अलग-अलग डिजाइन के झुमके मिल रहे हैं लेकिन ट्रेडिशनल झुमके की बात कुछ और ही है. इस तरह के झुमके कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते.

टेंपल डिजाइन
टेंपल जूलरी इन दिनों लड़कियों को काफी पसंद आ रही है. श्रद्धा कपूर ने भी अपने ट्रेडिशनल लुक को टेंपल जूलरी के साथ पूरा किया. आप भी इस तरह के हैवी झुमके के साथ अपने देसी लुक को स्टाइलक कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः देसी कपड़ों में किसी अप्सरा से कम नहीं लगतीं Kriti Sanon, इस वेडिंग सीजन आप भी लूटे तारीफ

गोल्ड एंड कुंदन
गोल्ड और कुंदन का कॉम्बिनेशन काफी क्लासी लुक देता है. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी अपने देसी लुक को पूरा करने के लिए गोल्ड और कुंदन के झुमके पहने. आप भी पूजा के इस लुक पर फिदा हो जाएंगे.

लेयर्ड झुमका
लेयर्ड झुमके भी लड़कियों को काफी पसंद आते हैं. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप भी लेयर्ड झुमके खरीद सकती हैं. इस तरह के हैवी झुमके आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे.

हैवी झुमका
आप भी पूजा हेगड़े की तरह अपने साड़ी लुक को हैवी झुमके के साथ पूरा करें. पीली साड़ी में पूजा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह रेडी होकर फंक्शन में जाएंगी तो हर कोई आपकी ही बातें करेगा.

छोटे झुमके
अगर आप ज्यादा हैवी झुमके नहीं पहनना चाहतीं तो करीना कपूर की तरह लाइट वेट डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के झुमके आप सूट, साड़ी और लहंगे के साथ पहनेंगी तो खूब जचेंगी.

गोल्ड विद डायमंड
गोल्ड और डायमंड का कॉम्बिनेशन भी कमाल लगता है. 18K गोल्ड एंड डायमंड झुमके का ये डिजाइन आपको भी जरूर पसंद आएगा. आप भी अपने लुक को रॉयल टच देने के लिए अदिति राव हैदरी की तरह तैयार हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अपनी सादगी से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी हैं Sai Pallavi, आप भी देखें उनकी टाइमलेस ब्यूटी की एक झलक