Home राजनीति 7 दिन में केंद्र ने बंगाल का बकाया नहीं दिया तो विरोध करेगीं ममता

7 दिन में केंद्र ने बंगाल का बकाया नहीं दिया तो विरोध करेगीं ममता

by Farha Siddiqui
0 comment

27 January 2024

ममता ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को 7 दिनो का अल्टीमेटम दे दिया है। ममता ने कहा कि अगर 7 दिनों में केंद्र ने सभी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो वो विरोध प्रदर्शन करेंगी। ममता ने केंद्र सरकार को 7 दिन का ‘अल्टीमेटम’ देते हुए कहा, कि बकाया भूगतान न होने की सूरत में पार्टी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी।

पश्चिम बंगाल सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र पर राज्य का पीएमएवाई के तहत 9,330 करोड़ रुपये, मनरेगा के तहत 6,900 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 830 करोड़ रुपये, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 770 करोड़ रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 350 करोड़ रुपये बकाया है। मध्याह्न भोजन के तहत 175 करोड़ रुपये के साथ ही अन्य योजनाओं का भी बकाया है।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर लंबित केंद्रीय निधि के मुद्दे पर बातचीत की थी। बैठक के बाद ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रस्ताव दिया कि राज्य और केंद्र के अधिकारी एक साथ बैठ कर मुद्दों को सुलझा सकते हैं।

आपको बता दें कि बनर्जी ने ये टिप्पणी 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान कही।

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?