Home National एयर इंडिया पर DGCA का एक्शन, तीन अधिकारियों को हटाने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

एयर इंडिया पर DGCA का एक्शन, तीन अधिकारियों को हटाने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

by Vikas Kumar
0 comment
AIR India

एयर इंडिया पर सख्त एक्शन लेते हुए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविशन ने तीन अधिकारियों को हटा दिया है.

DGCA action on Air India: डीजीसीए यानी कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविशन ने एयर इंडिया पर कड़ा एक्शन लिया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, डीजीसीए ने एयर इंडिया से क्रू रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं से अपने तीन अधिकारियों को हटाने को कहा है. विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को गंभीर चूक के कारण एक डिवीजनल उपाध्यक्ष सहित अपने तीन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी रोल्स और रिस्पान्सिबिलिटीज से हटाने का आदेश दिया है.20 जून के अपने आदेश में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन को बिना देरी किए इन तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया.एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने नियामक के निर्देश को स्वीकार कर लिया है और आदेश को लागू कर दिया है.

जारी किया बयान

Airline ने एक्शन के संबंध में एक बयान जारी किया. बयान के मुताबिक, कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर्स पर पैनी नजर रखेंगे. एयरलाइन ये सुनिश्चित करना चाहती है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक प्रथाओं का पूरी तरह से पालन हो।” डीजीसीए के आदेश में कहा गया है: “लाइसेंसिंग, आराम और रीसेंसी आवश्यकताओं में चूक के बावजूद एयर इंडिया द्वारा फ्लाइट क्रू के शेड्यूल और संचालन के संबंध में स्वैच्छिक रूप से बार-बार और गंभीर उल्लंघनों का खुलासा किया गया है.

मिली अहम जानकारी

ARMS (एयर रूट मैनेजमेंट सिस्टम) एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग एयरलाइन द्वारा विभिन्न परिचालन और प्रबंधन कार्यों के लिए किया जाता है, जिसमें क्रू रोस्टरिंग और फ्लाइट प्लानिंग आदि शामिल हैं.स्वैच्छिक खुलासे, “हालांकि ध्यान देने योग्य हैं, क्रू शेड्यूलिंग, अनुपालन निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में प्रणालीगत विफलताओं की ओर इशारा करते हैं,” डीजीसीए के आदेश में कहा गया है और कहा गया है कि “विशेष चिंता इन परिचालन चूकों के लिए सीधे जिम्मेदार प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक उपायों की अनुपस्थिति है.” नियामक ने नोट किया कि ये अधिकारी “अनधिकृत और गैर-अनुपालन क्रू पेयरिंग, अनिवार्य लाइसेंसिंग और रीसेंसी मानदंडों का उल्लंघन और शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल और निरीक्षण में प्रणालीगत विफलताओं सहित गंभीर और बार-बार की गई चूकों में शामिल रहे हैं.” डीजीसीए ने एयर इंडिया को यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में चालक दल के शेड्यूल में उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन और परिचालन प्रतिबंध सहित “कड़ी कार्रवाई” की जाएगी. 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान, AI-171 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार एक व्यक्ति को छोड़कर सभी की मौत हो गई, जबकि लगभग 29 लोग जमीन पर थे, जब विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल कॉम्प्लेक्स से टकरा गया.

ये भी पढ़ें- हादसे के बाद टिकट कैंसिलेशन की बाढ़, बुकिंग में 20% की गिरावट; क्या लोग सफर से घबरा रहे हैं?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00