Home राज्य Goat Theft In Delhi: दिल्ली में चोरों से हो गई बड़ी चूक, सच्चाई सामने आई तो क्यों पीट लिया अपना सिर?

Goat Theft In Delhi: दिल्ली में चोरों से हो गई बड़ी चूक, सच्चाई सामने आई तो क्यों पीट लिया अपना सिर?

by Pooja Attri
0 comment
goat

Goat Thief: देश की राजधानी दिल्ली में बकरियों की चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.

12 June, 2024

Goat Theft In Delhi: आपने बहुत सी चोरियों के बारे में सुना और पढ़ा होगा और हैरान भी हुए होंगे. यहां पर हम बता रहे हैं एक ऐसी ही चोरी के बारे में. जब चोरों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह भी हैरान रह गए. दिल्ली में चोर गए थे बकरे चुराने, लेकिन अंधेरा होने के चलते वह बकरियां चुरा लाए. घर आकर जब सच से सामना हुआ तो उन्होंने अपना सिर पीट लिया. दरअसल, चोर बकरीद (Eid al-Adha) पर बकरे चुराने गए थे. पूरा मामला दिल्ली के वजीराबाद इलाके का है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

6 बकरियों की हुई चोरी

अब सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने राजधानी के वजीराबाद इलाके से छह बकरियां चुरा ली हैं. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को बताया कि बकरों को ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए लाया गया था. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति उस दरवाजे का ताला काटता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां बकरों को रखा गया था. लेकिन साथ में वहां बकरियां भी मौजूद थीं।

चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद

इस वीडियो में कार के जरिये चोर बकरियों को कार से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. उधर, बकरियों को गायब देखकर मालिक मुरसलीन ने तत्काल पुलिस को फोन किया. पीड़ित की मानें तो उसने बकरियों को दो लाख रुपये में खरीदा था. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने और बकरियों को बरामद करने के लिए टीमें गठित की गईं हैं.

ईद पर दी जाती है कुर्बानी

बता दें कि 17 जून को देशभर में ईद मनाई जाएगी. मान्यता के अनुसार, बकरीद पर कुर्बानी का चलन है. ऐसे में बकरों की खूब डिमांड रहती है. बाजारों में 1 से 5 लाख रुपये तक बकरे बेचे-खरीदे जाते हैं. यही वजह है कि इन दिनों बकरों की चोरी के मामले बढ़ जाते हैं। हालांकि यहां चोर बकरों की जगह बकरियों को उठा ले गया।

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?