Introduction
Most Centuries in Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 मार्च, 1877 में खेल गया था और कंगारु टीम ने इंग्लैंड को करीब 45 रनों से हरा दिया था. हारने के बाद भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम विश्व में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है और इसने 1082 मुकाबले में 5 लाख रनों का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का नाम दूसरे नंबर पर आता है जिसने करीब 4,28,16 रन बनाए हैं. इसी कड़ी में हम उन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेली हैं और इस फॉर्मेट में अनूठी छाप छोड़ने का काम किया है. इस लिस्ट में टॉप पर क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 200 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 51 शतक जड़कर विश्व क्रिकेट को नई दिशा देने का काम किया है. क्रिकेट जगत में योगदान देने के लिए मास्टर ब्लास्टर को भारत सरकार ने साल 2014 में भारत रत्न से सम्मानित भी किया था.
Table Of Content
- सचिन तेंदुलकर
- जैक कैलिस
- रिकी पोंटिंग
- कुमार संगकारा
- जो रूट
- राहुल द्रविड़
- स्टीव स्मिथ
- यूनुस खान
- सुनील गावस्कर
- ब्रायन लारा
सचिन देश के किसी की भी कोने में जाते हैं उनको सम्मान की निगाहों से देखा जाता है और लोग उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए तरस्ते हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 से लेकर 2013 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है और अपना अंतिम मुकाबला उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसी कड़ी में सचिन के बाद ऐसे भी क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में एक नई पहचान बनाने का काम किया. इसी क्रम में हम उन 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शतकों का महारिकॉर्ड बनाने का काम किया…
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट (1989 से 2023 तक) खेला है. इस दौरान उन्होंने 200 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें 51 शतक जड़े हैं. इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप बने हुए हैं. उन्होंने साल 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था और उनके रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी कोई भी खिलाड़ी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. इसके अलावा यही एक वजह है कि क्रिकेट जगत में उन्हें ‘भगवान’ कहा जाता है.

जैक कैलिस
जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने साल 1995 से 2013 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है और उस दौरान उन्होंने 166 टेस्ट मुकाबलों में 45 शतक लगाए हैं. यह सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. कैलिस एक असाधारण बल्लेबाज के साथ एक महान गेंदबाज भी हैं, उन्होंने 2.83 की इकोनॉमी से 292 विकेट चटकाने का काम भी किया है. दक्षिण अफ्रीकाई टीम में गेंद और बल्ले से बड़ा योगदान देने का काम किया. वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. इस बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि जैक कैलिस अब तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में करीब 292 विकेट चटकाए हैं और 13289 रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- ‘दिल में एक ही नाम आता है…’ ‘बाबर आजम’ को पसंद करती हैं यह एक्ट्रेस; एक शो में बताई पूरी बात
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का करियर 1995-2012 तक रहा है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 168 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पोंटिंग ने अपने करियर में 41 शतक जड़े हैं और विश्व क्रिकेट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. पोटिंग ने 58.72 की औसत से 13378 रन भी बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का वह एक समय मील का पत्थर थे. उन्होंने टेस्ट में ही नहीं बल्कि एकदिवसीय में भी शानदार परफॉर्म करके दिखाया है. साथ ही उनकी कप्तानी के दौरान ही कंगारुओं ने 2 बार विश्व कप जीतने का भी असाधारण कारनामा करके दिखाया था.

यह भी पढ़ें- ‘मेरे रोंगटे खड़े हो गए’, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले सचिन तेंदुलकर- ‘इस चीज को मैं फिर से जीना चाहता हूं’
कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) कभी अपनी टीम की रीढ़ की हड्डी कहलाते थे. उन्होंने 2000 से 2015 के बीच में टेस्ट क्रिकेट खेला. इस दौरान संगकारा ने 134 मुकाबले खेले हैं और 57.40 की औसत से 12400 रन भी बनाए. इसके अलावा उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 38 शतक भी बनाए हैं यही एक खास वजह है कि वह क्रिकेट जगत में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर में बने हुए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 319 रन रहा है और यह स्कोर उनका बांग्लादेश के खिलाफ आया था.

जो रूट
इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने बीते कुछ सालों में अपना एक नया मुकाम बनाया है. उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट साल 2012 में खेला था और वर्तमान में भी इंग्लैंड की तरफ से खेल रहे हैं और मैदान पर लगातार रन बना रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रूट ने अभी तक 152 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतकीय पारी निकली है और सर्वोच्च स्कोर 239 रन रहा है. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में 50.87 की औसत से 12972 रन भी बनाए हैं. साथ ही उनके करियर में गेंदबाजी की बात की जाए तो 71 विकेट भी लेने का काम किया है.

यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: युवाओं को खेलों के प्रति मास्टर ब्लास्टर ने क्या दी हिदायत? देखें तस्वीरें
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम की दीवार कहलाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टेस्ट क्रिकेट में परचम लहराया है. एक समय था जब वह किसी पिच पर टिक जाते थे तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 1996 से 2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है इस दौरान द्रविड़ ने 164 मुकाबलों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया की दीवार ने 36 शतकीय पारी भी खेली हैं. राहुल द्रविड़ का टेस्ट में 270 बेस्ट स्कोर रहा है. इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में साल 1997 में पहला शतक जड़ा था और अपने करियर का अंतिम शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में जड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर की पारी ने लूटा फैंस का दिल; बल्लेबाजी का वीडियो हुआ वायरल; देखें चौके-छक्के की बारिश
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीम स्मिथ (Steam Smith) ने हाल ही में अपने 10 हजार पूरे किए हैं और वह रिकी पोटिंग के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवें स्थान पर मौजूद हैं. खास बात यह है कि वह वर्तमान में भी कंगारु टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 35 शतक और 42 अर्धशतक बनाए हैं. स्मिथ का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 239 रन है. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कैच (197) पकड़े हैं.

यूनुस खान
पाकिस्तानी टीम के शानदार क्रिकेटर यूनुस खान (Younus Khan) ने क्रिकेट के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. उन्होंने अपने करियर में 52.05 की औसत से 10099 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 313 रन रहा है. इसके अलावा यूनुस खान ने अपने करियर में 34 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं. इस बीच उन्होंने साल 2009 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में टी-20 विश्व कप जीताने का काम किया.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल गाना हुआ रिलीज, आतिफ असलम ने दी आवाज; देखें वीडियो
सुनील गावस्कर
लिटिल मास्टर के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दुनिया में सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने कारनामा करके दिखाया. अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उन्होंने साल 1971 में की थी और अपना आखिरी मुकाबला 1987 में खेला था. इसके अलावा गावस्कर ने 34 शतक बनाए हैं. वहीं, उनका बेस्ट स्कोर 236 रन नाबाद रहा है. साथ ही उन्होंने 43.35 की औसत से 10122 रन बनाए हैं.

ब्रायन लारा
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले क्रिकेटर ब्रायन लारा का अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है. उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी और उनका यह रिकॉर्ड विश्व में आज भी बना है. इससे पहले उन्होंने साल 1996 में नाबाद 375 रन बनाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हैडन ने सन् 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया था. लेकिन उसके अगले ही साल लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में 400 रनों की नाबाद पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. वहीं, उन्होंने टेस्ट करियर में 34 शतक बनाए हैं. साथ ही 51.12 की औसत से 10122 रन भी बनाए हैं.

Conclusion
‘रिकॉर्ड बनते ही हैं बनने के लिए’ वाली कहावत क्रिकेट की दुनिया में फिट बैठती है क्योंकि एक समय कहा जाता था कि एकदिवसीय फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर की तरफ 49 शतकों का रिकॉर्ड शायद ही कोई खिलाड़ी तोड़ पाए. लेकिन विराट कोहली ने उस कहावत को सार्थक साबित करते हुए क्रिकेट के भगवान का शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एकदिवसीय फॉर्मेट में 50 शतक बनाने का काम किया. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में अभी ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिनको तोड़ना आज भी युवा खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. जैसे कि टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (51) और जैक कैलिस (45) का रिकॉर्ड कायम है. इसी बीच हमने आपको बस यही बताने की कोशिश की है कि टेस्ट क्रिकेट में क्रमबद्ध तरीके किस खिलाड़ी के अभी तक सबसे ज्यादा शतक हैं और यह वर्षों से बने हुए हैं.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram