Home LifestyleRecipe Different Types Of Sweets In World: आपके मुंह में भी आएगा पानी, जब ये डेजर्ट होंगे सामने; दुनियाभर में हैं मशहूर

Different Types Of Sweets In World: आपके मुंह में भी आएगा पानी, जब ये डेजर्ट होंगे सामने; दुनियाभर में हैं मशहूर

by Live Times
0 comment
Different Types Of Sweets In World (3)

Different Types Of Sweets In World: सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों में मिठाई बनाए जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए दुनिया में मशहूर देशों में बननी वाली मिठाइयों के बारे में बताएंगे.

Different Types Of Sweets In World: भारत के साथ-साथ दुनियाभर में मिठाइयां बनाई जाती हैं. फिर चाहे वो इटली का तिरामिसू हो या यूके का स्टिकी टॉफी पुडिंग. हर देश में अपने अलग-अलग स्वाद की वजह से जाने जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए दुनिया में मशहूर देशों में बननी वाली मिठाइयां के बार में बताएगे जो बड़े मन से बनाए और खाए जाते हैं और दुनियाभर में मशहूर हैं.

तिरामिसू

कई लोगों ने भारत में भी तिरामिसू का स्वाद चखा होगा. लेकिन ये डेजर्ट इटली का है. इस बनाने के लिए कॉफी, चॉकलेट, क्रीम का यूज किया जाता है.

स्टिकी टॉफी पुडिंग

यह डिसर्ट ब्रिटेन के लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है. इस सॉफ्ट केक के बेस में कटे हुए खजूर डाले जाते हैं और यह क्रीमी सॉस में डिप किए जाते हैं. स्टिकी टॉफी पुडिंग यूनाइटेड किंग्डम में खूब मशहूर है और भारत में भी इसके स्वाद को काफी पसंद किया जाता है.

मोची

मोची जापान में बेहद मशहूर एक मीठी डिश है जिसे वहां के लोग खूब पसंद करते हैं. ये एक मीठे चावल की वैराइटी मोचीगोम से बनाई जाती है. इस मिठाई को बनाने के लिए रातभर भिगोकर रखा जाता है, फिर पीसकर आटे की तरह गूंथकर अलग-अलग शेप दिया जाता है.

स्टिकी राइस विथ मैंगो

थाईलैंड में बनी स्टिकी राइस विथ मैंगो को सबसे परफेक्ट डेजर्ट माना जाता है. ये थाईलैंड में बनने वाली एक पारंपरिक स्वीट डिश है जिसे बनाने के लिए चिपचिपे चावल का यूज किया जाता है. इसमें कोकोनट मिल्क और खजूर की शक्कर मिलाई जाती है.

कनोली

इटली के 20 सबसे बड़े द्वीपों में से एक सिसिली द्वीप में बनने वाली कनोली मिठाई बेहद प्रसिद्ध है. इस मिठाई को हर घर में बनाया जाता है और इसमें कई सारे फ्लेवर्स भी मिलाए जाते हैं. इसकी बाहरी लेयर क्रिस्पी और सिंलिडर शेप की होता है. इसके अंदर क्रीमी फीलिंग की जाती है.

यह भी पढ़ें: Makhana Raita Recipe: स्वाद और सेहत दोनों के लिए कमाल है मखाने का रायता, बहुत आसान है रेसिपी

सेन्डोल

गर्मियों में राहत देने के लिए सिंगापुर के लोग सेन्डोल बनाते हैं और उसे खूब मन से खाते हैं. मीठी ठंडे कोकोनट मिल्क के ऊपर पाम शुगर सिरप डाला जाता है, जिस पर यहां के लोग पांडन फ्लेवर के नूडल्स डालकर खाते हैं.

क्रीम ब्रूली

फ्रांस में मशहूर क्रीम ब्रूली के ऊपर शुगर को कैरेमलाइज करके सर्व किया जाता है. क्रीम ब्रूली को प्योर क्रीम के साथ तैयार किया जाता है और कस्टर्ड बेस्ड सभी डिसर्ट में से सबसे रिच माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Traditional Chutney Recipes : खाने के स्वाद को दोगुना करेंगी ये चटनियां, पराठे हो या दाल हर किसी के साथ जमेगा टेस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?