पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने आरसीबी के हाथों मिली हार के बावजूद बेंगलुरु की टीम को चैंलेज दिया है.
James Hopes Inspires PBKS Players: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने टीम के प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया है. पंजाब किंग्स के क्वालीफायर वन में खराब प्रदर्शन के बावजूद 11 साल में पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने के लिए जेम्स होप्स काफी पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं. जेम्स होप्स ने पंजाब किंग्स के प्लेयर से कहा है कि वो भले ही आरसीबी से क्वालीफायर वन में बुरी तरह हार गए हों लेकिन उन्हें खुद पर शक करने वाले विचारों से खुद को बचाना चाहिए. जेम्स होप्स ने साफ कहा कि प्लेयर्स खुद पर बिल्कुल भी शक न करें. बता दें कि बेहद आक्रामक रवैये के साथ लीग स्टेज में टॉप पर रहने के बाद, PBKS को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स क्वालीफायर वन में हार गई हो लेकिन उसकी उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं. पंजाब किंग्स को रविवार को दूसरा क्वालीफायर जीतकर खुद को सुधारने और फाइनल में जगह पक्की करने का मौका मिलेगा क्योंकि उसका अगला मुकाबला एलिमिनेटर में जीतने वाली गुजरात या मुंबई इंडियंस से होगा.
क्या बोले जेम्स होप्स?
करारी हार के बाद जेम्स होप्स ने कहा, “हमारे बल्लेबाज अब खुद पर संदेह कर सकते हैं. हमने बल्ले से पहला ओवर ठीक खेला और फिर उसके बाद से बैटिंग ऑर्डर रन नहीं बना सका. टीम के लिए ये जरूरी है कि हम इस हार को पचा लें और आज रात के खत्म होने तक इससे आगे बढ़ जाएं क्योंकि हमें रविवार को एक और मैच खेलना है. मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार रात (फाइनल) को फिर से आरसीबी से भिड़ेंगे.”
‘हमारे लिए अच्छी नहीं रात’
पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हमारे लिए बल्ले से रात अच्छी नहीं रही, लेकिन अब हमारे पास एक और फाइनल खेलने के लिए दो दिन का समय है. हमने दूसरा मौका पाने का अधिकार हासिल करने के लिए दो महीने से ज्यादा समय तक काम किया है और उम्मीद है कि हम उस दूसरे मौके का फायदा उठाएंगे. होप्स ने संकेत दिया कि अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल होगी.” अहम ये है कि पहला आईपीएल टाइटल जीतने का सपना देख रही पंजाब किंग्स को गुरुवार को जब बड़ा धक्का लगा जब उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों करारी हार मिली. पंजाब का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से इस मैच में कॉलेप्स हुआ था.
ये भी पढ़ें- Quaifier1 IPL : RCB से हारी पंजाब, कप्तान ने दिया बयान; कहा- हम युद्ध नहीं हारे…इन्हें बताया हार का जिम्मेदार
