Home खेल पंजाब या मुंबई में से किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

पंजाब या मुंबई में से किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

by Live Times
0 comment
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 में जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को फेवर करती है और माना जा रहा है कि ये एक हाई स्कोरर मैच हो सकता है.

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 में जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को फेवर करती है और माना जा रहा है कि ये एक हाई स्कोरर मैच हो सकता है.

Mumbai Indians Vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर-2 में आज (01 जून, 2025) को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा तो वहीं हारने वाली टीम का आईपीएल के इस एडिशन का सफर खत्म हो जाएगा. पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. मुंबई इंडियंस अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है तो जाहिर तौर पर उसके खिलाड़ी जोश से लबरेज होंगे. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि फैंस को एक हाई स्कोरर मैच देखने को मिल सकता है. क्वालीफायर-2 में जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में आरसीबी से होगा. पंजाब किंग्स के माइंड में क्वालिफायर-1 में मिली हार का फैक्टर भी काम कर सकता है और वो थोड़ा डाउन फील कर सकती है.

कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां पलड़ा मुंबई का भारी रहा है. दोनों के बीच अबतक कुल 33 मैच खेले गए हैं जिसमें से मुंबई ने 17 मैच जीते तो पंजाब को 16 मैचों में जीत नसीब हुई. आंकड़े दिखा रहे हैं कि मामला तो बराबरी का ही है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस एडिशन में दोनों टीमें एक बार भिड़ी हैं जिसमें पंजाब ने बाजी मारी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों पर गौर करना भी बेहद अहम हो जाता है. बीते पांच मैचों में पलड़ा पंजाब का भारी रहा है और उसने तीन मैच अपने नाम किए हैं. प्लेऑफ के रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई ने 21 में से 14 मैचों में जीत हासिल की है जबकि सात मुकाबले उसके फेवर में नहीं गए. पंजाब ने खेले पांच प्लेऑफ में सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है जबकि चार मैचों में उसे हार मिली है.

किसे सपोर्ट करेगी पिच?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी सपोर्ट करती है. ऐसी कंडिशन में यहां गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो सकती है और फैंस को पैसा वसूल हाई स्कोरर मैच देखने को मिल सकता है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की कोशिश होगी कि वो आईपीएल का अपना पहला खिताब जीत सके. मुंबई और पंजाब दोनों ही टीमें कागजों पर भी काफी मजबूत नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GT की हार के बाद इमोशनल हुए फैंस, स्टैंड में बैठी-बैठी रोने लगी शुभमन गिल की बहन; देखें वायरल वीडियो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?