Home Top News Dollar के सामने जारी है रुपये की फिसलन, कच्चे तेल के साथ इन चीजों ने भी बढ़ाई मुश्किल

Dollar के सामने जारी है रुपये की फिसलन, कच्चे तेल के साथ इन चीजों ने भी बढ़ाई मुश्किल

by Preeti Pal
0 comment
Dollar के सामने जारी है रुपये की फिसलन, कच्चे तेल की कीमत के साथ-साथ इन चीजों ने भी बढ़ाई मुश्किल

Rupee Against Dollar: यूएस डॉलर के आगे आज यानी शुक्रवार की सुबह रुपया फिर फिसला. इसके पीछे कई बड़े कारण हैं. आप भी लें पूरी डिटेल.

28 November, 2025

Rupee Against Dollar: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपया फिर कमजोर पड़ गया. शुक्रवार सुबह शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा 7 पैसे गिरकर 89.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गई. इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल के दाम बढ़ने से रुपये पर दबाव बना हुआ है. फॉरेक्स मार्केट में रुपया 89.41 के लेवल पर खुला, लेकिन थोड़ी देर में फिसलता हुआ 89.43 पर पहुंच गया. ये गुरुवार के मुकाबले 7 पैसे की गिरावट है. पिछले सेशन में भी रुपया 14 पैसे टूटकर 89.36 पर बंद हुआ था.

गिरावट की वजह

एक्सपर्ट्स का मानना है कि, डॉलर की मांग बढ़ने और इम्पोर्टर्स का महीने के अंत में पेमेंट सेटलमेंट की वजह से ग्रीनबैक मजबूत हो रहा है. डॉलर इंडेक्स भी हल्की बढ़त के साथ 99.56 पर पहुंच गया. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड के दाम भी शुक्रवार को बढ़कर 63.60 डॉलर प्रति बैरल हो गए, जो 0.41 प्रतिशत की बढ़त है. इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतें बढ़ने से भारत जैसे ऑयल इम्पोर्ट देशों की करेंसी पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे रुपया कमजोर होता है.

यह भी पढ़ेंःIndia-Israel के बीच FTA दो चरणों में हो सकता है लागू, व्यापारियों को जल्द मिलेगा फायदा

बिकवाली ने बढ़ाई परेशानी

विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार से 1,255 करोड़ रुपये निकाले हैं. लगातार हो रही इस बिकवाली का सीधा असर रुपये की मजबूती पर पड़ रहा है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि विदेशी निवेशक सेफ इन्वेस्टेमेंट के ऑप्शन की तरफ रुख कर रहे हैं, जिससे उभरते बाजारों की करेंसी में कमजोरी देखी जा रही है.

GDP के आंकड़े

इन्वेस्टर्स आज जारी होने वाले जुलाई-सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट जारी होने से पहले बाजार थोड़ी सावधानी के साथ कारोबार कर रहा है. इस अनिश्चित माहौल का भी असर रुपये की चाल पर देखा जा रहा है. वहीं, कमजोर रुपये के बावजूद डोमेस्टिक शेयर बाजार ने दिन की शुरुआत पॉजिटिव हुई. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 91 अंकों की बढ़त के साथ 85,811 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 18.85 अंक चढ़कर 26,234 पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर और मजबूत होता है और कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं, तो रुपये पर दबाव बना रह सकता है. हालांकि जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे तो रुपये को थोड़ी मजबूती मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंः फिर रफ्तार पकड़ने लगा रुपया! रिकॉर्ड गिरावट के बाद 49 पैसे चढ़ा, इन्वेस्टर्स ने ली राहत की सांस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?