World’s Top Universities 2025 : IIT दिल्ली और बॉम्बे दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में से एक हैं, जबकि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने 13वीं बार विश्व स्तर पर शीर्ष रैंक बरकरार रखी है.
05 June, 2024
World’s Top Universities 2025 : क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 (QS World University Rankings 2025) के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और बॉम्बे दुनिया के शीर्ष 150 यूनिवर्सिटियों में अपनी जगह बनाई है. बुधवार को जारी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे पिछले साल 149वें स्थान पर था, जिसमें 31 रैंक ऊपर चढ़कर 118वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं आईआईटी दिल्ली ने अपनी रैंक में 47 अंकों का सुधार करते हुए वैश्विक स्तर पर 150वां स्थान हासिल किया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय रोजगार के क्षेत्र में प्रासंगिक
लंदन स्थित उच्च शिक्षा विश्लेषक क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित रैंकिंग के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय अपने स्नातकों की रोजगार क्षमता के लिए खड़ा है और ‘रोजगार परिणामों’ की श्रेणी में विश्व स्तर पर 44 वें स्थान पर है. रैंकिंग के इस संस्करण में 46 विश्वविद्यालयों को शामिल करते हुए भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली वैश्विक स्तर पर सातवीं और एशिया में तीसरे स्थान पर है, जो केवल जापान (49 विश्वविद्यालय) और चीन (71 विश्वविद्यालय) से पीछे है.
IIT दिल्ली और बॉम्बे ने अपनी रैंक में किया सुधार
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की घोषणा के मुताबिक, IIT दिल्ली और बॉम्बेदुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में से एक हैं, जबकि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने 13वीं बार विश्व स्तर पर शीर्ष रैंक बरकरार रखने में कामयाब हुआ है. जहां IIT बॉम्बे पिछले साल के 149वें स्थान से 31 रैंक ऊपर चढ़कर 118वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं आईआईटी दिल्ली ने अपनी रैंक में 47 अंकों का सुधार करते हुए वैश्विक स्तर पर 150वां स्थान हासिल किया है. दुनिया के शीर्ष 400 में दो यूनिवर्सिटी है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय (328वें स्थान पर) और अन्ना विश्वविद्यालय (383वें स्थान पर) शामिल है. भारत का रोजगार परिणाम स्कोर 23.8 के वैश्विक औसत से 10 अंक कम है, जो नौकरी की आवश्यकताओं और स्नातकों के कौशल के बीच अंतर को पाटने और नए स्नातकों के लिए अधिक अवसर पैदा करने की आवश्यकता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: विश्व राजनीति और समाचार, ग्लोबल न्यूज़, दुनिया की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें