Ethnic Earrings Designs: यहां आपको कुछ ट्रेंडिंग और क्लासी झुमकों के डिजाइन दिखाए गए हैं, जो बहुत ही सुंदर हैं.
12 December, 2025
Trendy Earrings Designs: सूट-साड़ी जैसी एथनिक ड्रेसस में लड़कियां बहुत ही सुंदर लगती हैं. इसके साथ झुमके पहनने से आउटफिट की खूबसूरती और बढ़ जाती है. सूट और साड़ियों के साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी झुमके पहनना बहुत जरूरी है. यहां आपको कुछ ट्रेंडिंग और क्लासी झुमकों के डिजाइन दिखाए गए हैं, जो बहुत ही सुंदर हैं. अगर आपके ईयररिंग कलेक्शन ये झुमके होंगे, तो आपका हर लुक खास बन जाएगा.
मोती चेन झुमके

ये मोती चेन झुमके आपको रॉयल वाइब देते हैं. कान के पीछ से बालो में लगने वाले यह झुमके आपके आउटफिट को एन्हांस कर देते हैं. इससे आपका एक प्यारा सा हेयर स्टाइल भी बन जाता है. आपको इसमें अलग-अलग तरह के डिजाइन मिल जाएंगे. यह झुमके साड़ी और लहंगे पर बहुत जचेंगे.
कश्मीरी झुमके

यह कश्मीरी चेन वाले झुमके बहुत ही यूनीक लगते हैं. इस तरह का डिजाइन जल्दी नहीं मिलता, लेकिन यह बहुत सुंदर लगता है. अगर आप यह झुमके अपने आउटफिट के साथ पेयर करती हैं, तो सभी की नजरें आपके ऊपर ही होंगी. यह झुमके आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाएंगे.
लॉन्ग स्टोन झुमके

इस तरह के लंबे स्टोन वाले झुमके भी बहुत सुंदर लगते हैं. यह आपके सूट और साड़ी, दोनों पर अच्छे लगेंगे. आप अपनी ड्रेस से मैच करके उसी स्टोन के झुमके ले सकती हैं. यह आपकी लुक को एन्हांस करेंगे. अगर आपका फेस गोल है तो आपके फेस के लिए यह बेस्ट झुमके हैं.
चांदबालियां

तीन छोटे झुमको वाला यह सेट बहुत ही सुंदर और यूनीक है. इसका डिजाइन चांदबालियों की तरह है. यह आपके सूट, साड़ी या लहेंगे सभी पर जचेंगे. गोल्डन कलर, स्टोन और ट्रिपल झुमके से बना डिजाइन इसे सबसे हटके बनाता है. ओवल फेस शेप के लिए यह झुमके सबसे बेस्ट हैं.
सिल्वर ऑक्सीडाइज झुमके

अगर आपको गोल्डन कलर के झुमके नहीं पसंद तो आप सिल्वर झुमके भी पहन सकती हैं. इस तरह के स्टोन वाले सिल्वर झुमके आपके एथनिक आउटफिट पर बहुत ही सुंदर लगेंगे. सिल्वर झुमके कुर्ती पर बहुत जचते हैं, इसलिए कॉलेज जाने वाली लड़कियां यह ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में आता है बर्थडे? अपने स्पेशल दिन को बनाएं सुपर स्टाइलिश, पहनें ये Gorgeous Winter Dresses
