Recipe of Mint Mojito: इन समर्स में हम आपके लिए मिंट मोइतो की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप अपने घर में बना सकती हैं और गर्मी से राहत पा सकती है.
Recipe of Mint Mojito : गर्मी की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से आपको आपको कई तरीके के परेशनियों का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में लोग अलग-अलग तरह की ड्रिंक पीते हैं जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिले और बॉडी में पानी की कमी न हो. अगर आप इन समर्स कुछ नया और रिफ्रेशिंग ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए मिंट मोइतो की रेसिपी लेकर आए हैं. ये टेस्ट के साथ-साथ बेहद रिफ्रेशिंग भी होते हैं.
मिंट मोइतो बनाने की सामग्री
- पुदीने की पत्तियां
- नींबू
- चीनी
- बर्फ
- सोडा या स्प्राइट
- पानी
- काला नमक

यह भी पढ़ें: Mango Jam Recipe : मैंगो शेक की जगह इन गर्मियों में बनाए मैंगो जैम, नोट कर ले ये रेसिपी
मिंट मोइतो बनाने की विधि

मिंट मोइतो को बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में नींबू के टुकड़े, पुदीना पत्तियां और पिसी चीनी को डालें. इसके बाद इसमें मडलर से हल्के मिक्स करें ताकि नींबू का रस और पुदीना की पत्तियां आपस में मिक्स हो जाएं. इसके बाद से इसमें बर्फ डालें. इसके बाद से इसमें सोडा डालें. सबसे लास्ट में थोड़ा काला नमक छिड़कें और अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद इसे सर्विंग गिलास लें और पुदीना की पत्ती और नींबू स्लाइस से गार्निश करें.
यह भी पढ़ें: Dhokla Recipe: सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट है ये सिंपल सी डिश, सेहत के साथ स्वाद में भी है कमाल