Stylish Blouse Sleeves Design for Summers : गर्मियों के सीजन में कॉटन की साड़ियों के साथ नए-नए ब्लाउज के डिजाइन बेहद क्लासी लगते हैं. आज हम आपके लिए इसके फैन्सी कलेक्शन लेकर आए हैं.
Stylish Blouse Sleeves Design For Summers : कुछ लड़कियों को साड़ी पहनने का बहुत शोक होता है. लेकिन उसके साथ एक ही तरह के ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर वो बोर हो जाती हैं. ऐसे में हम आज आपके लिए समर्स में कैरी करने के लिए ब्लाउज स्लीव्स के लेटेस्ट और फैशनेबल डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के डिजाइन को कैरी कर आप बहुत स्टाइलिश लगेंगे.
फ्रील डिजाइन

गर्मियों के समय में आप साड़ी के साथ इस तरह के फ्रील डिजाइन ब्लाउज स्लीव्स कैरी कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आप ऑफिस में कारी कर सकती हैं जो आपको सिंपल और सोबर दिखाएगा.
ब्रालेट डिजाइन

आप भी इस तरह के ब्रालेट डिजाइन ब्लाउज स्लीव्स को कैरी कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों के साथ सूट करते हैं. आप भी इसे पार्टी या शादी जैसे ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं.
टॉप डिजाइन

टॉप डिजाइन ब्लाउज के स्लीव्स को आप अपनी तरह स्टाइल कर सकती हैं. टॉप डिजाइन इस समय बेहद ट्रेंड में हैं. पनी साड़ी के साथ अगर आप कुछ एक्सपेरिंमेंट करना चाहती हैं तो एक ये क्लासी ऑप्शन होते हैं.
स्लीवलेस डिजाइन

गर्मियों के समय में स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन एकदम परफेक्ट होते हैं. इस तरह के डि जाइन आरामदायक के साथ-साथ दिखने में भी ग्लैमरस लगते हैं.
बैलून स्लीव्स

बैलून स्लीव्स समर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होते हैं. आप भी इस गर्मियों में स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखने के लिए आप इस तरह के लुक को ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Beautiful Summer Dresses : इन गर्मियों में कॉलेज में दिखना है प्रिंसेस जैसी तो ये ड्रेस डिजाइन करेंगे आपकी मदद