Aditi Rao Hydari Saree Blouse: आज आपके लिए खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के सबसे खूबसूरत साड़ी ब्लाउज लुक्स लेकर आए हैं.
21 June, 2025
Aditi Rao Hydari Saree Blouse: अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके रॉयल लुक्स लोगों को काफी पसंद आते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए भी अदिति के सबसे खूबसूरत साड़ी ब्लाउज लुक्स लेकर आए हैं. उनकी जैसी साड़ियां पहनकर आप भी गर्मियों की पार्टी और फंक्शन को शानदार तरीके से एंजॉय कर पाएंगी.

रेड साड़ी
लाल रंग की प्लेन साड़ी पहनकर अदिति राव हैदरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई. उन्होंने लाल रंग की साड़ी को उन्होंने चोकर हार और मैचिंग स्टड्स के साथ पेयर किया.

साटन साड़ी
अदिति राव हैदरी ने गुलाबी रंग की डबल टोन साड़ी पहनी. साड़ी में पिंक के दो खूबसूरत शेड्स थे. एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज के साथ इस साटन साड़ी को स्टाइल किया .

सिल्क साड़ी
इस तरह की ग्रीन ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी आप किसी भी त्योहार पर पहन सकती हैं. अदिति राव हैदरी ने ब्रोकेट ब्लाउज, गोल्ड झुमकी और लाइट मेकअप के साथ अपने साड़ी लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः पंजाबी सूट के साथ पहने लेटेस्ट Juti, नए Designs देखकर आप भी करेंगी खरीदने की मांग

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
गर्मियों के लिए इस तरह की लाइटवेट फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां बेस्ट रहती हैं. यहां अदिति राव हैदरी भी कलरफुल फ्लोरल प्रिंट साड़ी में कमाल लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा जैसा लाइट फैब्रिक भी गर्मियों में काफी पसंद किया जाता है. अदिति राव हैदरी ने ऑर्गेंज कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को माचिंग फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया.

कांजीवरम साड़ी
अदिति राव हैदरी का ये सिंपल रेड साड़ी लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है. उन्होंने चौड़े बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी को स्ट्रेट हेयर, लाइट मेकअप और चोकर हार के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः कॉलर वाली ये सुंदर नेकलाइन आपके कुर्ते को बना देंगी डिजाइनर, फॉर्मल लुक में मिलेगा पूरा आराम