Try These Stylish Footwear Instead of Sneakers: अब वक्त आ गया है स्नीकर्स को ब्रेक देंने का. स्नीकर्स की जगह इन स्टाइलिश ऑप्शंस से अपनी शू रैक को अपग्रेड करें.
Try These Stylish Footwear Instead of Sneakers: अगर आप हर जगह स्नीकर्स पहनकर बोर हो गई हैं और अपने स्टाइल में कुछ नया ट्विस्ट चाहती हैं, तो अब वक्त है कुछ नया ट्राय करने का. ये 5 फुटवियर आपके लुक में क्लास और एलिगेंस का तड़का लगाएंगे.
लोफर्स

लोफर्स को फॉर्मल से लेकर कैजुअल हर मौके पर पहना जा सकता है. ये आरामदायक होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी दिखते हैं.
चेल्सी बूट्स

अगर आप अपने लुक में थोड़ा ड्रामेटिक और स्मार्ट टच चाहती हैं, तो चेल्सी बूट्स बेस्ट हैं. जींस से लेकर ड्रेस तक हर चीज के साथ ये शानदार लगते हैं.
बैले फ्लैट्स

बैले फ्लैट्स सिंपल और सोबर लुक के लिए परफेक्ट हैं. ऑफिस, कॉलेज या डेट नाइट. ये हर जगह फिट बैठते हैं.
लेदर स्लाइड सैंडल्स

गर्मियों में कुछ कूल और क्लासी पहनना चाहती हैं? तो लेदर स्लाइड सैंडल्स आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए.
किटन हील

अगर आप हील पहनना चाहती हैं लेकिन आराम भी चाहिए, तो किटन हील ट्राय करें. ये आपके लुक को ग्रेसफुल बना देंगी.
यह भी पढ़ें: आप भी डेली T-shirt पहन कर हो गई हैं बोर? तो ट्राय करें ये 5 खूबसूरत टॉप्स, नहीं लगेंगी किसी एक्ट्रेस से कम