Suit Design for Eid: इस ईद पर स्टाइल और कम्फर्ट को साथ लेकर चलने का सबसे अच्छा तरीका है, प्लेन शरारा सूट्स के साथ हेवी दुपट्टा पहनना. अब देर किस बात की? चुनिए अपना फेवरेट कॉम्बिनेशन और हो जाइए तैयार इस ईद पर सबसे खास दिखने के लिए!
Suit Design for Eid: ईद का त्योहार हो और ट्रेडिशनल आउटफिट्स की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. इस बार अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो एलिगेंट, कम्फर्टेबल के साथ फेस्टिव हो, तो प्लेन शरारा सूट्स के साथ हेवी दुपट्टे का कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये आउटफिट्स एथनिक खूबसूरती और मॉडर्न स्टाइल का बैलेंस्ड बनाए रखते हैं. ये 6 शानदार लुक्स ट्राय कर इस ईद पर बनें सबसे स्टाइलिश.
सीक्विन पिंक शरारा सूट विद प्रिंटेड हेवी दुपट्टा

इस सॉफ्ट पिंक शरारा सूट में सिल्वर सीक्विन से सजी नेकलाइन और मैचिंग ब्लॉक प्रिंटेड शरारा पैंट्स हैं. इसका लुक वाइब्रेंट पिंक एंड व्हाइट प्रिंटेड दुपट्टे से पूरा होता है, जो इस ईद पर आपको देगा एक फ्रेश और फेस्टिव लुक.
जॉर्जेट शरारा सूट विद एम्ब्रॉयडर्ड हेवी दुपट्टा

डार्क पिंक जॉर्जेट फैब्रिक में बना यह शरारा सूट सादगी में भी रॉयल फील देता है. गले पर महीन एम्ब्रॉयडरी और साथ में हेवी वर्क वाला दुपट्टा इसे ईवनिंग फंक्शन्स के लिए परफेक्ट बनाता है.
एम्ब्रॉयडर्ड शरारा सूट विद कॉन्ट्रास्ट हेवी दुपट्टा

गहरे मैरून रंग के इस सूट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी इसे रिच लुक देती है. साथ में बीज कलर का हेवी दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट बनाता है और आउटफिट को और ज्यादा एलीगेंट बना देता है. ईद की ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए एकदम सही चॉइस.
बांधनी शरारा सूट विद हेवी दुपट्टा

रेड कलर का यह बांधनी प्रिंटेड शरारा सूट पारंपरिकता से भरपूर है. इसके साथ मैच करता गोल्ड गोटा पट्टी वर्क वाला हेवी दुपट्टा जो आपके लुक को दे ट्रेडिशनल और ग्लैमरस टच.
फ्लोरल शरारा सूट विद नेट हेवी दुपट्टा

डार्क ब्लू बेस पर बना यह फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट ब्यूटी विद एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसे मैच किया गया है नेट के दुपट्टे के साथ, जिसमें एम्बेलिश्ड बॉर्डर है, जो आपके ईद लुक को दे एलिगेंस टच.
प्रिंटेड शरारा सूट विद हेवी दुपट्टा

ग्रीन कलर का यह फ्लोरल प्रिंटेड शरारा सूट सिंपल होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश है. इसके साथ रेड कलर का गोल्ड बॉर्डर वाला हेवी दुपट्टा ईद के त्योहार के लिए बिलकुल परफेक्ट है, खासकर दिन या रात दोनों इवेंट्स में ये आपको देगा एलिगेंट लूक.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी ढूंढ रही हैं नया फैंशन तो ट्राय करें ये 5 स्टाइलिश ब्लैक कुर्तियां, जो हर महिला के…
