Home खेल कौन हैं Hayley Jensen? जिन्होंने पांच बार खेला T20 विश्व कप; अब क्रिकेट को कहा अलविदा

कौन हैं Hayley Jensen? जिन्होंने पांच बार खेला T20 विश्व कप; अब क्रिकेट को कहा अलविदा

by Sachin Kumar
0 comment
Hayley Jensen Retirement

Hayley Jensen Retirement: न्यूजीलैंड की स्टार प्लेयर ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबको हैरान कर दिया है. कीवी महिला टीम की स्टार खिलाड़ी ने अपने करियर में पांच बार आईसीसी टी-20 विश्व खेले हैं.

Hayley Jensen Retirement: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट की ऑलराउंडर हेली जेनसन (Hayley Jensen) ने अपने फैंस को हैरान करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. जेनसन ने 11 साल क्रिकेट खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए करीब 88 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 35 वनडे और 53 टी20I शामिल हैं. इस दौरान कुल मिलाकर ऑलराउंडर ने 76 विकेट भी लिए. हेली के करियर में एक और रिकॉर्ड शामिल है जिसमें उन्होंने 5 बार आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप भी खेला है.

फरवरी 2023 में खेला आखिरी मुकाबला

हेली जेनसन ने साल 2022 में घरेलू आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में अभियान के दौरान न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था. इससे पहले वह आईसीसी महिला विश्व कप 2014, 2018, 2020 और 2023 में हिस्सा बनी थीं. बता दें कि हेली का शानदार प्रदर्शन साल 2020 में देखने को मिला जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट चटकाने काम किया. इसके बाद उनको प्लेयर ऑफ द मैच से भी सम्मानित किया गया था. इसके साथ न्यूजीलैंड की तरफ से 7 विकेट लेकर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गई थीं. वहीं, ऑलराउंडर ने अपना अंतिम टी-20 मुकाबला फरवरी 2023 में खेला था.

यह भी पढ़ें- Javelin Throw: दोहा में 90 मीटर की स्पर्धा के बाद अब पोलैंड में जर्मन खिलाड़ी वेबर से भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा

10 साल की उम्र में खेला पहला टूर्नामेंट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जेनसन के हवाले से कहा कि जब मैं 10 साल की थी तब मैं टूर्नामेंट खेलकर अपने घर पर आई थीं. उसके बाद मुझे लगने लगा कि मैं न्यूजीलैंड के लिए एक दिन जरूर खेलूंगी. जेनसन ने कहा कि मैंने अपने करियर में जितना क्रिकेट खेला है उसको मैं उसको संजोकर रखूंगी क्योंकि यह मेरी एक विश्वसनीय यात्रा रही है. इसके अलावा अपने ड्रेसिंग रूम में सीनियर प्लेयर्स के साथ अविस्मरणीय और अनुभवों शेयर करना भी हमेशा याद में रहेगी. वहीं, संन्यास को लेकर जेनसन ने कहा कि यह फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन दिल से महसूस होने लगा था कि अब समय आ गया है. मुझे हर एक उस चीज पर गर्व है जो मैंने टीम के साथ रहकर पाया है.

यह भी पढ़ें- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही LSG, दिग्वेश राठी के बाद इस खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?